Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat Weight Update: पेरिस ओलंपिक में आज 7 अगस्त को विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इसी के साथ भारत का एक मेडल हाथ से चला गया. विनेश के डिस्क्वालिफाई होने पर उनके चाचा महावीर फोगाट की आंखों में आंसू नजर आए. उन्होंने कहा कि अब कोई मेडल न आवेगा. उन्होंने कहा कि मेरी फेडरेशन से कोई मांग नहीं है. वे जो चाहेंगे, वो करेंगे. इस समय पूरा देश दुख में है.
महावीर फोगाट ने कहा कि इस डिसक्वालिफिकेशन के पीछे कोई साजिश हो सकती है. मेरी अभी उससे बात नहीं हुई है. इसकी क्या वजह रही, ये विनेश से बात होने के बाद ही पता चल सकता है. वहां मेरा भतीजा है, उसी का कॉल आया था. संगीता भी रो रही थी.
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया है. ऐसे में भारत के ओलंपिक अभियान को तगड़ा झटका लगा है. आज उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था.
यह भी पढ़ें: 'ओलंपिक का बहिष्कार हो, ये देश का अपमान' विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर बोले AAP नेता संजय सिंह
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की जानकारी मिली है. टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है.
यह भी पढ़ें: 'न...ये ठीक नहीं हुआ', Olympics में डिस्क्वालीफाई हुईं विनेश फोगाट तो टूटा फैंस का दिल
विनेश फोगाट का वजन महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल से पहले कुछ अधिक पाया गया. विनेश ने मंगलवार रात इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक के लिए पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया था. आधिकारिक बयान में कहा गया कि आज सुबह उनका वजन अधिक मिला है. नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है.
यूडब्ल्यूडब्ल्यू (United World Wrestling- UWW) के नियमों के अनुसार, यदि कोई एथलीट वजन माप में शामिल नहीं होता है या असफल हो जाता है तो उसे स्पर्धा से बाहर कर दिया जाएगा और बिना रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा.
aajtak.in