Indian Hockey Team, Paris Olympics 2024: ओलंपिक में भारतीय टीम के साथ हुई बेईमानी? हॉकी इंडिया ने इन 3 मामलों को लेकर कर दी शिकायत

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. टीम का क्वार्टरफाइनल मुकाबला रविवार को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज की. यह मैच कई मामलों को लेकर विवादों में रहा है. जिसको लेकर हॉकी इंडिया ने आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराया. भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराया.

aajtak.in

  • पेरिस,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

Indian Hockey Team, Paris Olympics 2024: हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम का पेरिस ओलंपिक 2024 में दमदार खेल जारी है. भारतीय टीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबला रविवार (4 अगस्त) को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा. मैच 1-1 से ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम ने शूटआउट में 4-2 से मुकाबला अपने नाम किया और सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. 

Advertisement

यह मैच कई मामलों को लेकर विवादों में रहा है. पहला तो सबसे बड़ा विवाद यही रहा है कि मैच में रेड कार्ड के कारण 17वें मिनट में अमित रोहिदास को बाहर कर दिया था. इसके बाद 43 मिनट तक भारतीय टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों से ही खेलती रही. अमित को रेड कार्ड देना मैच का बड़ा विवाद रहा, जिसे सोशल मीडिया पर कुछ लोग बेइमानी बता रहे हैं.

अंपायरिंग से लेकर ब्रिटेन टीम तक विवादों में

अब इस मामले में हॉकी इंडिया ने आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में खास 3 पॉइंट्स को उठाया है, जिसने अंपायरिंग से लेकर ब्रिटेन टीम तक विवादों में आती दिख रही है. 

हॉकी इंडिया ने अपने शिकायत में कहा, 'हॉकी इंडिया ने आधिकारिक रूप से पेरिस ओलिंपिक 2024 में अंपायरिंग और फैसलों की गुणवत्ता को लेकर आधिकारिक रूप से चिंता जाहिर की है. शिकायत में भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच अहम मैच पर जोर रहा जिसमें अंपायरिंग में अनिरंतरता रही जिससे मैच के नतीजे पर असर पड़ सकता था.' 

Advertisement

उन्होंने अपनी शिकायत में इन 3 पॉइंट्स को उठाया है...

1. वीडियो अंपायर ने अनिरंतर रिव्यू लिए. विशेष रूप से एक भारतीय खिलाड़ी को लेकर जहां रेड कार्ड दिखाया गया जिससे वीडियो रिव्यू सिस्टम में विश्वास घटा है.
2. शूट आउट के दौरान गोल पोस्ट के पीछे से एक गोलकीपर को कोचिंग दी गई.
3. शूट आउट के दौरान एक गोलकीपर ने वीडियो टेबलेट का इस्तेमाल किया.

दूसरे क्वार्टर में मिला अमित को रेड कार्ड

मैच का दूसरा क्वार्टर विवादों से भरा रहा. खेल के 17वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला. यानी बाकी के 43 मिनट्स भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों से खेली. अमित की स्टिक विल कैललन के चेहरे पर लगी थी. ऐसे में जर्मनी के वीडियो अंपायर का मानना था कि अमित ने जानबूझकर ऐसा किया है. ऐसे में मैदानी अंपायर ने वीडियो अंपायर की सलाह पर अमित को रेड कार्ड दिखा दिया. भारतीय खिलाड़ियों का मानना था कि ये जानबूझकर नहीं हुआ है. वीडियो अंपायर यदि येलो कार्ड देते तो ज्यादा उचित होता.

भारतीय हॉकी टीम ने रेड कार्ड के बावजूद धांसू वापसी की. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने खेल के 22 वें मिनट गोल करके भारत को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 1-0 से आगे कर दिया. हालांकि ग्रेट ब्रिटेन ने जल्द बराबरी कर ली, जब 27वें मिनट में ली मोर्टन ने गोल दागा. इसके बाद बाकी के दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और मुकाबला शूटआउट में चला गया. श्रीजेश ने इस मैच में कई बचाव किए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement