Danish Open 2022: एक्टर आर. माधवन के बेटे का धमाल, डेनिश ओपन में जीता सिल्वर मेडल

वेदांत माधवन ने डेनिश ओपन तैराकी प्रतियोगिता में पुरुषों के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. वहीं उनके हमवतन साजन प्रकाश 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट का गोल्ड जीतने में कामयाब रहे.

Advertisement
वेदांत माधवन वेदांत माधवन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST
  • वेदांत माधवन ने जीता सिल्वर मेडल
  • साजन प्रकाश को मिली स्वर्णिम कामयाबी

एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. वेदांत माधवन ने शुक्रवार को डेनिश ओपन तैराकी प्रतियोगिता में पुरुषों के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में 15:57:86 का समय निकालकर सिल्वर मेडल जीता है. खुद आर माधवन ने ट्विटर पर स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की पोस्ट को साझा किया.

आर माधवन ने लिखा, 'आप सभी के आशीर्वाद और भगवान की कृपा से साजन प्रकाश और वेदांत माधवन ने कोपेनहेगन में द डेनिश ओपन में भारत के लिए क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीता. कोच प्रदीप सर, SFI और ANSA को बहुत-बहुत धन्यवाद, हमें बहुत गर्व है.'

Advertisement

रजत पदक के लिए वेदांत के नाम की घोषणा होने पर माधवन ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप साझा की. क्लिप को साझा करते हुए आर माधवन ने लिखा, वेदांत ने कोपेनहेगन में आयोजितनडेनिश ओपन में भारत के लिए रजत जीता.'

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, ईशा देओल ने टिप्पणी की, 'सुपर, बधाई. नम्रता शिरोडकर और दर्शन कुमार ने भी वेदांत के खेल की सराहना की. रोहित बोस ने लिखा, 'wow बहुत कुछ आने वाला है! दुनिया में ऊंचाइयों हासिल करो बेटा.' आनंद एल राय ने कहा, "वेदांत आप पर गर्व है. शिल्पा शेट्टी ने लिखा, 'वाह वाह, बधाई हो.

पिछले साल वेदांत के 16वें जन्मदिन पर आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया था, 'मुझे लगभग हर उस चीज में पीछा छोड़ने के लिए धन्यवाद जिसमें मैं अच्छा हूं. मुझे अभी भी जलन हो रही है और मेरा दिल गर्व से फूला हुआ है. मुझे तुमसे बहुत कुछ सीखना है मेरे बेटे. मैं तुझे 16वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहता हूं.'

Advertisement

आर माधवन ने 1999 में सरिता माधवन के साथ शादी की और 2005 में इस कपल ने दुनिया में वेदांत का स्वागत किया. अक्टूबर में जून‍ियर नेशनल एक्वाट‍िक चैंप‍ियनश‍िप में महाराष्ट्र के लिए सात मेडल जीते थे. उन्होंने Basavaganudi Aquatic Centre में आयोज‍ित स्व‍िमिंग चैम्पियनशिप में कुल 7 पदक जीते थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement