Syed Modi International: सिंधु सेमीफाइनल में, प्रणॉय क्वार्टर फाइनल में हारे

स्टार शटलर पीवी सिंधु ने थाईलैंड की सुपानिडा केटथिंग के खिलाफ कड़े मुकाबले में एक गेम पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Advertisement
PV Sindhu (Getty) PV Sindhu (Getty)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST
  • कड़े मुकाबले में एक गेम पिछड़ने के बाद जीतीं सिंधु
  • थाईलैंड की छठी वरीय प्रतिद्वंद्वी को मात दी

स्टार शटलर पीवी सिंधु ने थाईलैंड की सुपानिडा केटथिंग के खिलाफ कड़े मुकाबले में एक गेम पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय ने महिला एकल के एक घंटे पांच मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की छठी वरीय प्रतिद्वंद्वी को 11-21 21-12 21-17 से पराजित किया.

Advertisement

सिंधु का सामना अब सेमीफाइनल में रूस की एवजेनिया कोसेतस्काया से होगा. पुरुष एकल में हालांकि एचएस प्रणॉय क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के अर्नाड मर्कल से सीधे गेम में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. पांचवें वरीय भारतीय प्रणॉय को फ्रांस के प्रतिद्वंद्वी से 59 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में 19-21 16-21 से पराजय झेलनी पड़ी.

मिथुन मंजूनाथ हालांकि रूस के सरगे सिरांत को क्वार्टरफाइनल में 11-21 21-12 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गए. मंजूनाथ का सामना सेमीफाइनल में मर्कल से होगा.

मिश्रित युगल स्पर्धा में एमआर अर्जुन और तृषा जॉली ने 42 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में फ्रांस के विलियम विलेगर और एने ट्रान की आठवी वरीय जोड़ी को 24-22 21-17 से पराजित किया.

अर्जुन और जॉली की जोड़ी का सामना सेमीफाइनल में ईशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो की हमवतन और सातवीं वरीय जोड़ी से होगा. महिलाओं के युगल क्वार्टर फाइनल में भारत की रम्या वेंकटेश चिकमेनाहाली और अपेक्षा नायक ने अन्ना चिंग यिक चियोंग और टियोह मेई जिंग की आठवीं वरीय मलेशियाई जोड़ी को वॉकओवर दे दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement