Nikhat Zareen on Salman Khan: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप (World Boxing Championship) गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन इन दिनों बॉलीवुड स्टार सलमान खान से मिलने के लिए बेताब हैं. सलमान उनके फेवरेट हैं. गोल्ड जीतने के बाद निकहत ने कहा था कि उनके दो सपने थे. एक ट्विटर पर ट्रेंड करना, जो पूरा हो गया. अब दूसरा सपना सलमान खान से मिलने का है. जो अब तक अधूरा है.
वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद निकहत लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनके कई इंटरव्यू सामने आए हैं. इसी दौरान निकहत ने एक पत्रकार के सवाल का बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि सलमान खान आपको भाई होंगे, मेरी तो जान हैं. निकहत का यह बयान काफी सुर्खियों में छाया हुआ है.
ओलंपिक में गोल्ड जीतकर सलमान से मिलेंगी निकहत
निकहत से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्हें सलमान भाई की तरफ से कोई मैसेज मिला? इस पर निकहत ने कहा, 'कौन भाई? अच्छा आपका भाई. मैंने उन्हें कभी भाई नहीं कहा. लोगों को भाई होगा, वो (सलमान खान) तो मेरी जान है. मैं सलमान की बहुत बड़ी फैन हूं. उनसे मिलना मेरा बहुत बड़ा सपना है. मेरा यही ड्रीम है कि मैं सबसे पहले ओलंपिक मेडल जीतूं और उसके बाद मुंबई जाकर सलमान खान से मिलूं.'
सलमान खान ने भी निकहत को बधाई दी
निकहत के इस इंटरव्यू के वीडियो क्लिप को सलमान खान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया. साथ ही सलमान खान ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने पर निकहत को बधाई भी दी. बता दें कि निकहत जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फाइनल में थाईलैंड की जिटपॉन्ग जुटामस (Jitpong Jutamas) को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी. यह मुकाबला 52 किग्रा. वेट कैटेगरी के तहत हुआ था.
'ओलंपिक में गोल्ड जीतना मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य'
जरीन ने इंडिया टुडे से कहा, 'मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड हासिल करना है. इसके लिए मैं कड़ी मेहनत करती रहूंगी. मेरा सपना थ कि मैं ट्विटर पर ट्रेंड करूं, यह पूरा हो गया है. मेरा एक और सपना है कि सलमान खान से मुलाकात हो. उम्मीद है एक दिन यह भी पूरा होगा.' जरीन ने कहा, 'कई बार रिश्तेदार कहते थे कि तुम इतने छोटे कपड़े क्यों पहनती हो, तुम यह बॉक्सिंग क्यों करती हो, लेकिन अब मुझे अपने देश के लिए मेडल जीतने पर गर्व हो रहा है.'
aajtak.in