वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने पर है नीरज चोपड़ा की नजर, 90 मीटर थ्रो को लेकर बताई अपनी प्लानिंग

नीरज चोपड़ा मंगलवार को ओस्ट्रावा (चेक गणराज्य) में गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स (Golden Spike Athletics) प्रतियोगिता में भाग लेंगे. उन्होंने कहा है कि इस सीजन में उनका लक्ष्य विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है. 

Advertisement
Neeraj Chopra (Getty) Neeraj Chopra (Getty)

aajtak.in

  • ओस्ट्रावा (चेक गणराज्य),
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

भारत के स्टार भाला फेंक के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा मंगलवार (24 जून) को ओस्ट्रावा (चेक गणराज्य) में गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स (Golden Spike Athletics) प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस बीच उन्होंने कहा है कि इस सीजन में उनका लक्ष्य विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है. 

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप इस साल 13 से 21 सितंबर के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित की जाएगी. नीरज चोपड़ा नियमित रूप से 90 मीटर थ्रो करने का खुद पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाना चाहते हैं और इस सीजन के लिए उनका लक्ष्य विश्व चैम्पियनशिप में शीर्ष स्थान हासिल करना है.

Advertisement

नीरज ने पिछले हफ्ते पेरिस डायमंड लीग में 88.16 मीटर के थ्रो के साथ जूलियन वेबर को हराकर जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा कि चेक गणराज्य के महान खिलाड़ी जान जेलेजनी का कोच के रूप में साथ और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर उन्हें अच्छा नतीजा हासिल करने का पूरा भरोसा है.

27 साल के नीरज ने दोहा में सीजन के शुरुआती डायमंड लीग प्रतियोगिता में अपने करियर में पहली बार 90 मीटर की दूरी पार की थी और वह इससे बेहद खुश हैं.

उन्होंने कहा, ‘तकनीक में थोड़ा और सुधार करने के बाद मैं इस साल पहले ही 90 मीटर फेंक चुका हूं, देखते हैं... अगली बार कब यह दूरी फिर से हासिल करूंगा, लेकिन मैं तैयार हूं. हाल ही में हमने निम्बर्क (चेक गणराज्य) में अच्छा अभ्यास किया इसलिए मैं यहां ओस्ट्रावा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हूं.’

Advertisement

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने लिया जूलियन वेबर से बदला... जीती पेरिस डायमंड लीग, किया इतने मीटर का थ्रो

नीरज चोपड़ा मंगलवार को होने वाली का प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साहित हैं.उन्होंने कहा, ‘जब मैं छोटा था तो मैंने उसैन बोल्ट जैसे एथलीटों के यहां प्रतिस्पर्धा करते हुए बहुत सारे वीडियो और तस्वीरें देखी थीं. मैं पिछले साल यहां आया था, लेकिन चोट के कारण प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाया था.’

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement