नीरज चोपड़ा ने लिया जूलियन वेबर से बदला... जीती पेरिस डायमंड लीग, किया इतने मीटर का थ्रो

भारत के जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने 88.16 मीटर के थ्रो के साथ जर्मनी के जूलियन वेबर को पछाड़ा, जिनसे वो पिछले दो मुकाबलों में हार गए थे. नीरज को इस जीत से 8 पॉइंट्स मिले और वे डायमंड लीग फाइनल की ओर मजबूती से बढ़े.

Advertisement
Neeraj Chopra (Photo: Diamond League) Neeraj Chopra (Photo: Diamond League)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST

भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 की मेन्स जैवलिन थ्रो स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया. 20 जून (शुक्रवार) को पेरिस में हुए इस इवेंट में नीरज ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जर्मनी के जूलियन वेबर को पराजित किया. नीरज पिछले दो टूर्नामेंट में वेबर से पराजित हो गए थे, लेकिन अब उन्होंने उन दो पराजयों का बदला ले लिया है. 

Advertisement

पेरिस डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 88.16 मीटर का थ्रो किया, जिसके चलते वो सबसे आगे निकल गए और अंत तक लीड कायम रखी. फिर नीरज ने दूसरे प्रयास में 85.10 मीटर की दूरी तय की. नीरज का तीसरा, चौथा और पांचवां अटेंप फाउल रहा. जबकि छठे प्रयास में उन्होंने 82.89 मीटर का थ्रो किया.

यह भी पढ़ें: 'उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा...', नीरज चोपड़ा पर कमेंट करने से बचे अरशद नदीम, भारत-PAK तनाव पर कही ये बात

पेरिस डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन 

  • पहला प्रयास- 88.16 मी
  • दूसरा प्रयास- 85.10 मी
  • तीसरा प्रयास- फाउल
  • चौथा प्रयास- फाउल
  • पांचवां प्रयास- फाउल
  • छठा प्रयास- 82.89 मीटर

पेरिस डायमंड लीग में सभी 8 खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ थ्रो

  1. नीरज चोपड़ा (भारत)- 88.16 मी
  2. जूलियन वेबर (जर्मनी)- 87.88 मी
  3. लुईज मौरिशियो डा सिल्वा (ब्राजील)- 86.62 मी
  4. केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो)- 81.66 मी
  5. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 80.29 मी
  6. जूलियस येगो (केन्या)- 80.26 मी
  7. एड्रियन मर्डारे (मोलडोवा)- 76.66 मी
  8. रेमी रूजेटे (फ्रांस)- 70.37 मी

16 मई को दोहा डायमंड लीग 2025 में जूलियन वेबर ने नीरज चोपड़ा को हराया था. तब जूलियन वेबर ने आखिरी थ्रो 91.06 मीटर का फेंककर पहला स्थान हासिल किया था. वहीं नीरज 90.23 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. फिर वेबर ने 23 मई को पोलैंड में आयोजित जानुज कुसोसिंकी मेमोरियल स्पर्धा में भी नीरज को हराया था. जानुज कुसोसिंकी मेमोरियल स्पर्धा में वेबर ने 86.12 मीटर और नीरज ने 84.14 मीटर का थ्रो किया फेंका.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'वो मेरे दोस्त नहीं थे...', नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम संग फ्रेंडशिप पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरा उनके साथ कोई रिश्ता नहीं

बता दें कि डायमंड लीग के किसी चरण में पहले स्थान पर रहने वाले एथलीट को 8 पॉइंट्स मिलते हैं. जबकि दूसरे स्थान पर रहने के लिए 7, तीसरे नंबर पर रहने के लिए 6 और चौथे नंबर पर रहने के लिए 5 पॉइंट्स दिए जाते हैं. यानी पेरिस डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा को 8, जबकि दूसरी पोजीशन पर रहने वाले जूलियन वेबर को 7 अंक मिले. डायमंड लीग 2025 का समापन 27 और 28 सितंबर को ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल के जरिए होना है. डायमंड लीग फाइनल के विनर को डायमंड ट्रॉफी मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement