'उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा...', नीरज चोपड़ा पर कमेंट करने से बचे अरशद नदीम, भारत-PAK तनाव पर कही ये बात

नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो और अरशद नदीम कभी करीबी दोस्त नहीं रहे. नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर दूर तक भाला फेंका, लेकिन उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

Advertisement
Neeraj Chopra and Arshad Nadeem Neeraj Chopra and Arshad Nadeem

aajtak.in

  • लाहौर,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

पेरिस ओलंपिक 2024 के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम ने भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते अपने प्रतिद्वंद्वी नीरज चोपड़ा पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. नीरज को पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था क्योंकि उन्होंने एनसी क्लासिक टूर्नामेंट के लिए इस पाकिस्तानी एथलीट को आमंत्रित किया था. एनसी क्लासिक टूर्नामेंट भारतीय स्टार के नाम पर रखा गया है, जिसे 24 मई को बेंगलुरु में कराया जाना था. मगर पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य संघर्ष के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया.

Advertisement

'अगर नीरज अच्छा प्रदर्शन कर रहे...'

अरशद नदीम ने लाहौर में संवाददाताओं से कहा, 'भारत के साथ चल रहे संघर्ष के कारण मैं नीरज के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. मैं एक गांव से हूं और मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मैं और मेरा परिवार हमेशा अपनी सेना के साथ खड़ा रहेगा. नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 की मेन्स जैवलिन थ्रो स्पर्धा में अरशद नदीम के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे.

अरशद नदीम ने आगे कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि मैं हमेशा खुद से प्रतिस्पर्धा करता हूं और मेरा लक्ष्य एक दिन 100 मीटर का आंकड़ा छूना है. अगर नीरज चोपड़ा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो यह उनके लिए अच्छा है.' नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो और अरशद नदीम कभी करीबी दोस्त नहीं रहे.

Advertisement

नीरज चोपड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, 'सबसे पहले मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरा अरशद नदीम के साथ बहुत मजबूत रिश्ता नहीं है. हम कभी भी करीबी दोस्त नहीं थे. अब भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते हमारे बीच बातचीत पहले जैसी नहीं होगी. पर अगर कोई मुझसे सम्मान से बात करता है तो मैं भी सम्मान से ही बात करता हूं.'

नीरज ने आगे कहा था, 'बतौर खिलाड़ी हमें बातचीत करनी होगी. दुनिया भर में खेल समुदाय में मेरे कुछ अच्छे दोस्त हैं जो सिर्फ भाला फेंक में ही नहीं हैं, बल्कि अन्य खेलों में भी हैं. अगर कोई मुझसे सम्मानपूर्वक बात करता है तो मैं भी उससे पूरे सम्मान के साथ बात करूंगा. जैवलिन थ्रो में बहुत छोटा समुदाय है और हर कोई अपने देश के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा है और हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता है.'

नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर दूर तक भाला फेंका, लेकिन उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा क्योंकि जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने अंतिम प्रयास में 91.06 मीटर की दूरी से भारतीय एथलीट को पछाड़ दिया. अब नीरज शुक्रवार (23 मई) को चोरजोव (पोलैंड) में ओरलेन जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement