Neeraj Chopra: 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा को मिला बड़ा तोहफा... टेरिटोरियल आर्मी में बने लेफ्टिनेंट कर्नल

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. जबकि पेरिस ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. नीरज चोपड़ा को अब प्रादेशिक सेना (टेरिटोरियल आर्मी) में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान की गई है. 

Advertisement
Neeraj Chopra Neeraj Chopra

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

भारतीय जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक खिलाड़ी) और डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को प्रादेशिक सेना (टेरिटोरियल आर्मी) में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान की गई है. साप्ताहिक सार्वजनिक पत्रिका और भारत सरकार के अधिकृत कानूनी दस्तावेज, द गजट ऑफ इंडिया के अनुसार नीरज चोपड़ा की नियुक्ति 16 अप्रैल 2025 से प्रभावी हुई. 

भारत सरकार के गजट में कहा गया है, 'प्रादेशिक सेना विनियम 1948 के पैरा 31 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति जी को यह प्रसन्नता है कि वे पूर्व सूबेदार मेजर नीरज चोपड़ा, PVSM (परम विशिष्ट सेवा मेडल), पद्म श्री, VSM (विशिष्ट सेवा मेडल), ग्राम एवं डाकघर खांद्रा, पानीपत, हरियाणा को प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक प्रदान कर रही हैं. यह 16 अप्रैल, 2025 से प्रभावी है.'

Advertisement

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक (2020) में गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ ही वो ओलंपिक के ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थे. फिर नीरज ने पेरिस ओलंपिक (2024) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. पेरिस ओलंपिक में मेन्स जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता था. वहीं ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे थे.

साल 2016 में जॉइन की थी आर्माी

हरियाणा के रहने वाले नीरज चोपड़ा इससे पहले भारतीय सेना में सूबेदार मेजर थे. नीरज सबसे पहले 26 अगस्त 2016 को भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) के रूप में भर्ती हुए थे. फिर साल 2021 वो सूबेदार के पद पर पदोन्नत हुए. 2022 में उनका फिर प्रमोशन हुआ और वे सूबेदार मेजर बने.

नीरज चोपड़ा बेंगलुरू में अगले हफ्ते प्रस्तावित एनसी क्लासिक के स्थगित होने के बाद 23 मई को पोलैंड के चोरजोव में 71वें ओरलेन जानुस्ज कुसोसिन्सकी मेमोरियल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. नीरज को एनसी क्लासिक में विश्व भर और भारत के कुछ अन्य स्टार खिलाड़ियों के साथ हिस्सा लेना था और उन्हें 24 मई को इस प्रतियोगिता की मेजबानी भी करनी थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. पोलैंड में होने वाली यह प्रतियोगिता नीरज के लिए सत्र का तीसरा टूर्नामेंट होगा. उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में की और अब 16 मई को दोहा डाइमंड लीग में हिस्सा लेंगे जहां उन्होंने 2023 (88.67 मीटर) में खिताब जीता और 2024 (88.36 मीटर) में दूसरे स्थान पर रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement