PM Modi on Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार (16 मई) को दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का बैरियर पार कर दिया. जैवलिन थ्रो इवेंट में दूसरा स्थान हासिल करने के बावजूद नीरज ने इतिहास रच दिया. नीरज की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने नीरज की मेहनत और उनके अनुशासन का भी जिक्र अपने पोस्ट में किया.
दोहा डायमंड लीग में नीरज ने मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का बेस्ट थ्रो किया. जर्मनी के जूलियन वेबर 91.06 मीटर के थ्रो के साथ पहले नंबर पर रहे. वहीं किशोर जेना भी मेन्स जैवलिन थ्रो सपर्धा में भाग ले रहे थे, जो आठवें नंबर पर रहे.
नीरज की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. पीएम मोदी ने नीरज की तारीफ करते हुए लिखा- एक शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर की दूरी पार करने और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो हासिल करने पर नीरज चोपड़ा को बधाई. यह उनकी अथक मेहनत, अनुशासन और जुनून का परिणाम है, भारत बेहद खुश और गर्वित है.
प्रधानमंत्री के इस पोस्ट के साथ देशभर में नीरज की इस ऐतिहासिक थ्रो की सराहना की जा रही है. 90.23 मीटर की दूरी तय कर नीरज ने न केवल नया कीर्तिमान बनाया बल्कि जैवलिन थ्रो में एक नया अध्याय भी जोड़ दिया.
डायमंड लीग के एक लेग में पहले स्थान पर रहने के लिए एथलीट को 8 अंक मिलते हैं. जबकि दूसरे स्थान पर रहने के लिए 7, तीसरे स्थान पर रहने के लिए 6 और चौथे स्थान पर रहने के लिए 5 अंक दिए जाते हैं. यानी नीरज चोपड़ा को 7, जबकि वेबर को 8 अंक मिले. डायमंड लीग 2025 का समापन 27 और 28 सितंबर को ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल के साथ होना है. डायमंड लीग फाइनल के विजेता को डायमंड ट्रॉफी मिलती है.
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के सामने एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा), जैकब वाडलेच (चेक गणराज्य), जूलियन वेबर और मैक्स डेहनिंग (दोनों जर्मनी), जूलियस येगो (केन्या), रोड्रिक डीन (जापान) जैसे खिलाड़ियों की चुनौती थी. पेरिस ओलंपिक 2024 के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम ने दोहा डायमंड लीग में भाग नहीं लिया.
इससे पहले नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 89.94 मीटर था. यह थ्रो उन्होंने साल 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में किया था. नीरज चोपड़ा ने सबसे पहले 2018 में दोहा डायमंड लीग में भाग लिया था और चौथे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 2023 में यहां पहला स्थान हासिल किया, जबकि 2024 में वो दूसरे स्थान पर रहे.
aajtak.in