Joao Cancelo: फुटबॉलर के घर पड़ा डाका, वाइफ को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ा

मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर जोआओ कैंसेलो को एक बुरा अनुभव झेलना पड़ा. चार बदमाशों ने गुरुवार को कैंसेलो के घर डकैती के इरादे से हमला बोल दिया. फुटबॉलर जोआओ कैंसेलो ने इंस्टाग्राम के माध्यम से यह जानकारी दी.

Advertisement
Joao Cancelo (Getty) Joao Cancelo (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • जोआओ कैंसेलो के घर पड़ी डकैती
  • डकैत जेवर लेकर भागने में हुए कामयाब

Joao Cancelo : मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर जोआओ कैंसेलो को एक बुरा अनुभव झेलना पड़ा. चार बदमाशों ने गुरुवार को कैंसेलो के घर डकैती के इरादे से हमला बोल दिया. फुटबॉलर जोआओ कैंसेलो ने इंस्टाग्राम के माध्यम से यह जानकारी दी. उन्होंने कि घर में डकैती हो गई, इस दौरान उनसे मारपीट की गई. उनकी दाहिनी आंख के ऊपर एक कट भी लगा. 

पूर्तगाल से ताल्लुक रखने वाले 27 साल के जोआओ कैंसेलो ने बताया कि वह अपने परिवार की रक्षा के लिए बदमाशों से भिड़ गए. उस वक्त कैंसेलों के साथ उनकी पार्टनर डेनिएला मचाडो और 2 साल की बेटी एलिसिया भी थीं. कैंसेलो ने इंस्टाग्राम पर अनुभव शेयर करते हुए लिखा, 'दुर्भाग्य से आज कुछ कायरों ने हमारे घर पर हमला किया और मेरे परिवार को चोट पहुंचाने की कोशिश की.' 

Advertisement

कैंसेलो ने कहा कि बदमाश उनके घर से जेवर ले जाने में कामयाब रहे. हालांकि उनके परिवार को इस दौरान कोई क्षति नहीं पहुंची है. कैंसेलो के क्लब मैनचेस्टर सिटी ने बयान जारी करते हुए कहा कि क्लब उनकी पूरी तरह से मदद कर रहा है और पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. 

मैनचेस्टर सिटी ने जारी किए गए बयान में कहा, 'हम हैरान हैं कि जोआओ कैंसेलो के घर डकैती हुई और उन पर हमला किया गया. जोआओ और उनके परिवार को क्लब का पूरा समर्थन है. जोआओ खुद इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और वो पुलिस की जांच में भी पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement