IOC Session 2023 In India: ओलंपिक समिति सेशन की मेजबानी भारत को, PM मोदी ने बताया ऐतिहासिक पल

आईओसी सत्र 2023 के लिए मेजबानी का अधिकार मिलना भारत देश के काफी खास है. यह ओलंपिक की मेजबानी हासिल करने की दिशा में पहला कदम हो सकता है. 

Advertisement
Narendra Modi (getty) Narendra Modi (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST
  • 2023 में IOC सत्र की मेजबानी करेगा भारत
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताई खुशी

IOC Session 2023 In India: भारत अगले साल अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सत्र की मेजबानी करने जा रहा है. यह एक ऐतिहासिक अवसर रहने वाला है क्योंकि भारत ने 1983 में नई दिल्ली में आयोजित सत्र के बाद से आईओसी सीजन की मेजबानी नहीं की है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2023 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) सत्र के लिए मेजबान चुने जाने पर खुशी जताई है.

Advertisement

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, 'यह जानकर खुशी हो रही है कि भारत को 2023 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र की मेजबानी के लिए चुना गया है. मुझे विश्वास है कि यह एक यादगार आईओसी सत्र होगा और इससे खेलों की दुनिया के लिए सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.

सत्र में आईओसी के सदस्य ओलंपिक चार्टर और ओलंपिक की मेजबान के लिए शहरों के चुनाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हैं. 2030 शीतकालीन ओलंपिक के लिए मेजबान देश का चुनाव और 2028 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए खेल शेड्यूल तय करना इस सत्र के एजेंडे में शामिल हो सकता है.

मई- जून में होगी बैठक

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की यह बैठक मई- जून 2023 में मुंबई के ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में होगी. इस वार्षिक बैठक की मेजबानी को लेकर हुए मतदान में भारत को वैद्य 76 मतों में से 75 वोट मिले. भारी बहुमत से मेजबानी का अधिकार जीतने के बाद आईओसी की सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इसे भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया.

Advertisement

नीता अंबानी ने कहा, 'ओलंपिक मूवमेंट 40 साल के इंतजार के बाद भारत वापस आ रहा है! मैं 2023 में मुंबई में आईओसी सत्र की मेजबानी करने का सम्मान भारत को सौंपने के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की आभारी हूं. यह भारतीय खेलों के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगा.'

भारतीय प्रतिनिधिमंडल में नीता अंबानी, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष डॉ नरिंदर बत्रा, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और निशानेबाजी में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा शामिल थे. बीजिंग में चल रही आईओसी की वार्षिक सत्र में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने वर्चुअली तरीके से आगामी बैठक की मेजबानी के लिए भारत का पक्ष रखा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement