Cristiano Ronaldo Junior: पिता के नक्शे कदम पर चले क्रिस्टियानो जूनियर, गोल करने के बाद किया 'siuuu' सेलिब्रेशन

एमआईसी कप ईस्टर की छुट्टियों के दौरान स्पेन के कोस्टा ब्रावा हर साल आयोजित किया जाता है. टूर्नामेंट में कुछ मशहूर फुटबॉल क्लब के यूथ खिलाड़ी भाग लेते हैं.

Advertisement
Cristiano Ronaldo Jr Cristiano Ronaldo Jr

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • दुनिया के फेमस फुटबॉलर हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • क्रिस्टियानो जूनियर भी पिता की राह पर चले

पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का शुमार दुनिया के लोकप्रिय फुटबॉलरों में होता है. दुनिया भर के करोड़ों युवा खिलाड़ियों के लिए रोनाल्डो एक रोल मॉडल हैं. अब रोनाल्डो के बेटे क्रिस्टियानो जूनियर भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिस्टियानो जूनियर मैनचेस्टर यूनाइटेड के अंडर -12 टीम के लिए गोल करने के बाद अपने पिता के 'siuuu' सेलिब्रेशन की नकल उतार रहे हैं.

Advertisement

क्रिस्टियानो जूनियर भी जुवेंटस की युवा टीम के लिए खेले, जबकि उनके पिता इस इतालवी क्लब के लिए खेलते थे. लेकिन क्रिस्टियानो जूनियर ने अपने पिता की वापसी के बाद सितंबर 2021 में रेड डेविल्स (मैनचेस्टर यूनाइटेड) के साथ प्रशिक्षण शुरू किया. लेकिन क्रिस्टियानो जूनियर इस साल फरवरी में ही मैनचेस्टर यूनाइटेड की यूथ टीम के लिए डेब्यू कर पाए.

पदार्पण के दो महीने बाद ही क्रिस्टियानो जूनियर को एमआईसी कप में मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था. काई रूनी और शोला शोरेटायर के छोटे भाई टुंडे भी स्पेन की यात्रा करने वाले युवा खिलाड़ियों में शामिल थे.

क्या है MIC?

भूमध्यसागरीय अंतरराष्ट्रीय कप (Mediterranean International Cup) को एमआईसी कप के रूप में जाना जाता है, जो ईस्टर की छुट्टियों के दौरान स्पेन के कोस्टा ब्रावा हर साल आयोजित किया जाता है. टूर्नामेंट में कुछ मशहूर फुटबॉल क्लब के यूथ खिलाड़ी भाग लेते हैं. लियोनेल मेसी, मार्सेलो, फिलिप कॉटिन्हो जैसे कई बड़े नाम सीनियर लेवल पर धमाल मचाने से पहले इस टूर्नामेंट का पार्ट रह चुके हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement