Commonwealth Games 2022: पहलवानों में विनेश फोगाट भी अपना दम दिखाती नजर आ रही हैं. जबकि बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का भी आज मुकाबला है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड से सेमीफाइनल खेलेगी. भारत ने अब तक 12 गोल्ड समेत कुल 37 मेडल अपने नाम किए हैं. आठवें दिन तीन गोल्ड समेत 6 मेडल रेसलिंग में ही आए थे.
भारत को एक और मेडल हासिल हुआ है. रेसलर पूजा सिहाग ने 76 किलो भारवर्ग में ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रूइन को मात दी.
क्लिक करें- Ind Vs Pak CWG 2022: कुश्ती में फिर बरसा सोना, भारत के नवीन ने पाकिस्तानी रेसलर को पटका, जीता गोल्ड
रेसलिंग में भारत को एक और गोल्ड मेडल हासिल हुआ है. नवीन ने पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को 74 किलो भारवर्ग के फाइनल में बाय फॉल के जरिए 9-0 से मात दी.
रेसलर विनेश फोगाट ने भारत को 11वां गोल्ड मेडल दिलाया. विनेश ने नॉर्डिक सिस्टम के तहत खेले जा रहे 53 किलो भारवर्ग इवेंट के अपने आखिरी मैच में श्रीलंका की केशनी मदुरवलगे को बाय फॉल के जरिए 5-0 से मात दी.
पुरुषों के 57 किलो भारवर्ग में रवि दहिया ने भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया है. दहिया ने फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया के ईं. विल्सन को तकनीक श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से मात दी. रवि दहिया को यह मुकाबला जीतने में तीन मिनट से भी कम का समय लगा. भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह 10वां गोल्ड मेडल है.
पूजा गहलोत ने रेसलिंग में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया है. पूजा ने ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में स्कॉटलैंड की क्रिस्टेल लेमोफैक को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 12-2 से मात दी.
बॉक्सर जैस्मीन लैंबोरिया को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है जिसका मतलब ये हुआ कि उन्हें अब ब्रॉन्ज से ही संतोष करना पड़ा. जैस्मीन को इंग्लैंड की जेम्मा पेग रिचर्डसन ने 3-2 से मात दी है.
बॉक्सर निकहत जरीन ने फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड चैम्पियन निकहत ने इंग्लैंड की सवाना अल्फिया स्टबली को 5-0 से मात दी. अब निकहत के पास गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका है.
अचंत शरत कमल और श्रीजा अकुला ने टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है. अचंत-श्रीजा ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 3-2 से मात दी. फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत का एक और पदक पक्का हो गया है.
टीम इंडिया ने लॉन बॉल्स के मेन्स टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है. फाइनल में सुनील, नवनीत, चंदन और दिनेश की अगुवाई वाली टीम को नॉर्दर्न आयरलैंड ने मात दी. लॉन बॉल्स में महिला टीम ने गोल्ड हासिल किया था.
टेबल टेनिस में भारत की श्रीजा अकुला को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. श्रीजा को सिंगापुर की फेंग तियानवेई ने मात दी. अब श्रीजा ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला करेंगी.
क्लिक करें: कॉमनवेल्थ में भारत पर बरस रहे मेडल, लेकिन मेडल टैली में कहां है पाकिस्तान?
नवीन कुमार और रवि कुमार दहिया ने रेसलिंग के फाइनल में जगह बना ली है. नवीन ने 74 किलोग्राम भारवर्ग में नाइजीरिया के ओगबोना जॉन को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मात दी. वहीं रवि दहिया ने पाकिस्ता के अली असद को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार 14-4 से मात दी है.
रेसलर पूजा सिहाग ने 76 किग्रा भारवर्ग में न्यूजीलैंड की मिशेल मोंटेग के खिलाफ 5-3 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. मैच काफी करीब था, लेकिन पूजा अंत में जीत गईं.
भारत को एक और सिल्वर मेडल हासिल हुआ है. अविनाश मुकुंद साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया है. अविनाश ने 8 मिनट और 11.20 सेकेंड में यह दूरी तय की.
रेसलर विनेश फोगाट ने भी 53 किग्रा भारवर्ग में कनाडा की सामंथा स्टीवर्ट को हराकर अगले दौर में पहुंच गई हैं. विनेश फोगाट ने बाय फॉल के जरिए सामंथा को 2-0 से मात दी.
रेसलर पूजा गहलोत ने अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड की क्रिस्टेल लेचिदजियो को मात दी है. पूजा ने वूमेन्स 50 किलो भारवर्ग के मुकाबले में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 12-2 से जीत हासिल की.
भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 27वां मेडल हासिल हुआ है. प्रियंका गोस्वामी ने 10 किमी की पैदल वॉक में सिल्वर मेडल हासिल किया. प्रियंका ने 43 मिनटऔर 38.82 सेकेंड में यह दूरी तय की. प्रियंका का यह पर्सनल बेस्ट भी रहा.
बॉक्सिंग में भारत के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. अमित पंघल ने 48-51 किलो फ्लाइवेट कैटेगरी में जाम्बिया के पैट्रिक चिनयेम्बा को 5-0 से मात दी. पूरे मुकाबले में अमित ने अपने आक्रामक खेल से विपक्षी खिलाड़ी को परेशान करके रखा.
बॉक्सिंग में भारत को अब एक गोल्ड की उम्मीद जगी है. यह उम्मीद नीतू गंघास ने फाइनल में पहुंचकर बनाई है. नीतू ने 45kg-48kg (मिनिममवेट) कैटेगरी के सेमीफाइनल में कनाडा की प्रियंका ढिल्लन को शिकस्त दी. दोनों के बीच यह मैच एक मिनट तीस सेकंड तक चला.
कॉमनवेल्थ में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला सेमीफाइनल मुकाबला थोड़ी देर में इंग्लैंड से होगा. मैच 3.30 बजे से शुरू होगा. यदि टीम इंडिया आज ये मैच जीतती है, तो उसे फिर फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलना होगा. वहां हारने पर भी उसे सिल्वर मिलेगा. ऐसे में भारतीय टीम इन दो में से एक मेडल पक्का कर इतिहास रच देगी.
पहलवानों में विनेश फोगाट भी अपना दम दिखाती नजर आएंगी. जबकि बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का भी आज मुकाबला है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड से सेमीफाइनल खेलेगी. भारत ने 8 दिन में अब तक 9 गोल्ड समेत कुल 26 मेडल अपने नाम किए हैं. आठवें दिन तीन गोल्ड समेत 6 मेडल रेसलिंग में ही आए थे.
इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आज (6 अगस्त) 9वां दिन है. भारत के लिए आज कुल 24 मेडल दांव पर रहेंगे. इनमें सबसे ज्यादा 9 मेडल रेसलिंग में आने की उम्मीद हैं. हालांकि इसके लिए सभी भारतीय पहलवानों को क्वालिफाइंग राउंड से गुजरना होगा.