Bruno Fernandes: रोड एक्सीडेंट में बाल-बाल बचा मैनचेस्टर यूनाईटेड का यह स्टार फुटबॉलर

इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के मौजूदा सीजन में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 32 मुकाबले खेलकर 54 अंक हासिल किए हैं. फिलहाल मैनचेस्टर यूनाइटेड प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है.

Advertisement
Bruno Fernandes (getty) Bruno Fernandes (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • Man Utd के लिए खेलते हैं ब्रूनो फर्नांडीस
  • इस सीजन अबतक कर चुके हैं 9 गोल

मैनचेस्टर यूनाईटेड एवं पुर्तगाल के स्टार प्लेयर ब्रूनो फर्नांडीस एक रोड एक्सीडेंट में बाल-बाल बच गए. सोमवार को क्लब के ट्रेनिंग ग्राउंड जाने के दौरान उनकी Porsche कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वैसे, अच्छी बात यह रही कि ब्रूनो फर्नांडीस को कोई गंभीर चोटें नहीं आईं. इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में मैनचेस्टर यूनाइटेड  मंगलवार को लिवरपूल का सामना करने जा रही है.

क्लब के एक सूत्र ने कहा कि इस हादसे में शामिल किसी भी पक्ष को गंभीर चोटें नहीं आई हैं और पुर्तगाल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के ट्रेनिंग पर लौटने की उम्मीद है. फर्नांडीस मौजूदा सीजन में मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं को मिलाकर क्लब के लिए 40 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने नौ गोल दागने के अलावा 12 असिस्ट किए हैं.

Advertisement

अगले मुकाबले में खेलने की उम्मीद

मैनचेस्टर के कोच राल्फ रांगनिक को उम्मीद है कि 27 वर्षीय ब्रूनो इस सप्ताह लिवरपूल के खिलाफ मैच के लिए एनफील्ड की यात्रा करने हेतु फिट हो जाएंगे. जुर्गन क्लॉप की लिवरपूल के खिलाफ टीम के खिलाफ मैच के लिए फ्रेड, स्कॉट मैकटोमिन, राफेल वराने और एडिनसन कवानी पहले से ही अनुपलब्ध हैं.

लिवरपूल दूसरे स्थान पर

इंग्लिश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 32 मुकाबले खेलकर 54 अंक हासिल किए हैं. मैनचेस्टर यूनाईटेड फिलहाल प्रीमियर लीग स्टैंडिंग में पांचवें स्थान पर है, वहीं लिवरपूल की बात करें तो उसने अबतक 31 मैच खेलकर 73 प्वाइंट्स जुटाए हैं और वह अंकतालिका में मैनचेस्टर सिटी के बाद दूसरे नंबर पर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement