IPL 2023: क्रिकेट फैंस का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आगाज 31 मार्च को होने वाला है. पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के बीच होगा. अपना दूसरा सीजन खेल रही गुजरात टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में है.
कप्तान धोनी और टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा समेत बाकी प्लेयर्स ने प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया. अपने ओपनिंग मैच से पहले चेन्नई टीम के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के साथ एक ऐसा संयोग बन रहा है, जो उसे चैम्पियन बनाने की ओर ले जा सकता है.
2017 में इन 4 प्लेयर्स ने मचाया था धमाल
दरअसल, आईपीएल 2016 सीजन कोई नहीं भूला होगा, जब चेन्नई टीम पर 2 साल का प्रतिबंध लगाया गया था. तब धोनी नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के साथ जुड़े थे. तब माही और पुणे टीम के लिए 2017 सीजन बेहद ही खास रहा था. उस सीजन में पुणे टीम में 4 ऐसे प्लेयर रहे थे, जो अब मौजूदा चेन्नई टीम में भी शामिल हैं.
यह चारों प्लेयर धोनी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स और दीपक चाहर रहे थे. इन चारों की चौकड़ी ने मिलकर पुणे टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. तब खिताबी मुकाबला काफी रोमांचक रहा था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 1 रन से जीत दर्ज की थी. उस सीजन में दीपक ने सिर्फ 3 ही मैच खेले थे. मगर रहाणे, धोनी और स्टोक्स का बेहद अहम योगदान रहा था.
यही चारों प्लेयर मौजूदा सीएसके टीम में भी
अब यही चौकड़ी इस बार भी चेन्नई टीम में एक साथ है. हालांकि इस बार रहाणे बेहतर फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन धोनी, स्टोक्स और दीपक की तिकड़ी विपक्षी टीम को धूल चटाने के लिए काफी है. 2017 सीजन की तरह इस बार भी इंग्लिश तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर स्टोक्स अपनी बॉल और बैट से कमाल दिखाने को तैयार हैं.
2017 सीजन में इन चारों प्लेयर्स का प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे - 16 मैच - 382 रन
बेन स्टोक्स - 12 मैच - 316 रन बनाए - 12 विकेट लिए
एमएस धोनी - 16 मैच - 290 रन
दीपक चाहर - 3 मैच - 2 विकेट लिए
IPL 2023 के लिए CSK स्क्वॉड:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, सुभ्रांशु सेनापति, अंबति रायुडु, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, के भगत वर्मा, मोईन अली, राजवर्धन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, मथीशा पथिराना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसांडा मगाला और अजय मंडल.
aajtak.in