Suryakumar Yadav Best IPL Six : सूर्या ने 'नटराज स्टाइल' में जड़ा छक्का, सच‍िन तेंदुलकर रह गए सन्न, VIDEO

Suryakumar Yadav six Vs Shami, IPL 2023: सूर्यकुमार यादव आईपीएल में अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं. गुजरात के ख‍िलाफ 12 मई को खेले गए आईपीएल के मैच नंबर 57 में उन्होंने मोहम्मद शमी के ख‍िलाफ सिक्स जड़ा, उसे देखकर मास्टर-ब्लास्टर सच‍िन तेंदुलकर भी हैरान रह गए. सच‍िन के रिएक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
सूर्यकुमार यादव का शॉट देख हैरान रह गए सच‍िन तेंदुलकर (@IPL) सूर्यकुमार यादव का शॉट देख हैरान रह गए सच‍िन तेंदुलकर (@IPL)

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच आईपीएल के मैच नंबर 57 में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का बेजोड़ मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में बाजी मुंबई के हाथ लगी, जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी ने हार्दिक पंड्या की गुजरात को 27 रनों से श‍िकस्त दी. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 103 नॉट की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में उत्तराखंड रूड़की शहर के रहने वाले आकाश मधवाल ने तीन विकेट हास‍िल किए. 

Advertisement

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सूर्यकुमार ने महज 49 गेंदों में 103 रन जड़ द‍िए. उनकी पारी में 11 चौके और 6 सिक्स शामिल रहे. सूर्या ने अपनी पारी के दौरान गुजरात टाइटन्स के मोहम्मद शमी के ख‍िलाफ जो शॉट खेला, उसे इस आईपीएल का सबसे हैरतअंगेज शॉट कहा जा सकता है. सूर्या का यह शॉट थर्डमैन की द‍िशा में गया. 

क्ल‍िक करें: सूर्या के शतक के बाद उत्तराखंड के इस लड़के ने उड़ाईं गुजरात की धज्ज‍ियां 

सूर्यकुमार यादव ने खेली शानदार पारी (@IPL)


सोशल मीडिया पर भी सूर्यकुमार यादव के इस शॉट को लेकर कई लोगों ने रिएक्शन दिए. खुद मुंबई के डगआउट में बैठे मास्टर ब्लास्टर सच‍िन तेंदुलकर का भी इस शॉट पर एक रिएक्शन वायरल हो रहा है. जिसमें वह सूर्या के इस शॉट को कॉपी करते हुए द‍िखे. 

Advertisement

बाद में मास्टर ब्लास्टर सच‍िन तेंदुलकर का भी इस शॉट पर रिएक्शन आया. सच‍िन ने इस खास शॉट को लेकर एक ट्वीट किया और इसमें सूर्यकुमार कुमार यादव और गेंदबाज मोहम्मद शमी को टैग किया. सच‍िन ने अपने ट्वीट में ल‍िखा- सूर्या ने आज शाम के आसमान को प्रकाश‍ित कर दिया. उन्होंने पूरी पारी के दौरान कई कमाल के शॉट खेले. लेकिन जो सिक्स उन्होंने थर्डमैन की दिशा में खेला वह एकदम अलग रहा. 

 

सच‍िन के इस ट्ववीट पर कई फैन्स ने भी रिएक्शन दिए. गुजरात के ख‍िलाफ इस जीत के बाद पांच बार की IPL चैम्पियन मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है. मुंबई इस बार भी आईपीएल ख‍िताब जीतने की प्रबल दावेदार टीमों में से एक है. 


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement