Virat Kohli Golden Duck IPL 2022: 5 साल बाद 'गोल्डन डक' पर आउट हुए विराट कोहली, मुस्कुराते हुए लौटे पवेलियन

विराट कोहली की आईपीएल में खराब फॉर्म जारी है. 19 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ हुए मैच में विराट पहली बॉल पर ही आउट हो गए.

Advertisement
Virat Kohli (Photo: @IPL) Virat Kohli (Photo: @IPL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST
  • लखनऊ के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए कोहली
  • आईपीएल में पांच साल बाद गोल्डन डक पर आउट

Virat Kohli Golden Duck: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की किस्मत उनका साथ लंबे वक्त से नहीं दे रही है. विराट कोहली का बल्ला शांत है और आईपीएल 2022 में भी यही सिलसिला जारी है. 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मैच में जब फैन्स को विराट कोहली से उम्मीदें थीं, तब विराट बिना खाता खोले पहली बॉल पर ही आउट हो गए. 

विराट कोहली का इस सीजन में यह पहला गोल्डन डक (पहली बॉल पर ज़ीरो पर आउट) है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच में टॉस जीता और बॉलिंग का फैसला लिया. आरसीबी को शुरुआत में ही झटका लगा और अनुज रावत जल्दी लौट गए. 

Advertisement

क्लिक कर देखें विराट कोहली का विकेट

जब 'किंग' विराट कोहली बैटिंग करने आए, तब फैन्स जोश में थे. दुष्मंता चमीरा ने पहले ओवर की आखिरी बॉल डाली और विराट कोहली ने प्वाइंट की ओर शॉट मारा. यहां खड़े दीपक हुड्डा ने आसानी से कैच को पकड़ा और आरसीबी को बड़ा झटका दिया. 

अगर आईपीएल के इतिहास की बात करें तो यह चौथी बार है, जब विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. जबकि पिछले पांच साल में ऐसा पहली बार हुआ है. विराट कोहली आखिरी बार 2017 में गोल्डन डक का शिकार बने थे. 

विराट कोहली के गोल्डन डक (आईपीएल में)
•    बनाम मुंबई इंडियंस 2008 (बॉलर- आशीष नेहरा)
•    बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 2014 (बॉलर- संदीप शर्मा)
•    बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 2017 (बॉलर- नाथन कूल्टर नाइल)
•    बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स 2022 (बॉलर- दुष्मंता चमीरा) 

Advertisement

विराट कोहली आईपीएल 2022 के पावरप्ले में

  • 4 पारी, 3 बार आउट, 25 रन

आईपीएल 2022 में विराट कोहली

  • 41*, 12, 5, 48, 1, 12, 0

ना सिर्फ आईपीएल बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी विराट कोहली का बल्ला काफी वक्त से शांत है. उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं, लेकिन जिन शतकों और बड़े स्कोर के लिए विराट कोहली जाने जाते हैं वो तीन साल से नहीं आया है. विराट कोहली अब किसी भी टीम के कप्तान भी नहीं हैं, पिछले आईपीएल में उन्होंने आरसीबी की कप्तानी छोड़ी थी. जबकि वह टीम इंडिया में भी किसी फॉर्मेट के कप्तान नहीं हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement