IPL 2022: 'कप्तान आपका चपरासी नहींं...', केकेआर के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम पर भड़का यह PAK क्रिकेटर

ब्रेंडन मैक्कुलम की कोचिंग वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2022 की अंक तालिका में छठे स्थान पर है. मैक्कुलम को हाल ही में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हेड कोच बनाया गया है.

Advertisement
ब्रेंडन मैक्कुलम (@IPL) ब्रेंडन मैक्कुलम (@IPL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:30 AM IST
  • ब्रेंडन मैक्कुलम पर भड़के सलमान बट्ट
  • केकेआर के हेड कोच हैं मैक्कुलम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम की आलोचना की है. बट्ट ने कहा कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान निडर क्रिकेट के बहाने बेकार क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करते है. बट्ट का मानना है कि मैक्कुलम सिर्फ एक चीज चाहते हैं कि खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में केवल अटैकिंग क्रिकेट खेलें.

सलमान बट्ट अपने यूट्यूब शो के दौरान कहा, 'मैक्कुलम को लेकर कुछ समस्याएं हैं. वह एक ही तरीका जानते है, वह पिच, वेन्यू और विपक्षी टीम को कितना स्कोर देना है, ये सब चीजें नहीं देखेंगे. वह सिर्फ इतना कहता है कि स्वतंत्र रूप से खेलें, जल्दी से स्कोर करें. वह कभी-कभी निडर क्रिकेट की आड़ में बेकार क्रिकेट शुरू कर देते हैं.'

Advertisement

टीम को खुली छूट देने की जरूरत: बट्ट

केकेआर के सीईओ को लेकर श्रेयस अय्यर की टिप्पणी का जवाब देते हुए बट्ट ने कहा, 'आपको अपनी टीम को खुली छूट देने की जरूरत है. जब आप किसी को कप्तान बनाते हैं, तो उसे गलतियां करने की अनुमति होती है. कप्तान आपका चपरासी नहीं है, जो आपकी सभी बातों का पालन करेगा.'

लाहौर में जन्मे बट्ट ने पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के कप्तान के रूप में मैक्कुलम के कार्यकाल के बारे में भी बात की. गौरतलब है कि मैक्कुलम की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स 2017 और 2018 के सीजन में अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी.

बट्ट ने कहा, 'हमने लाहौर कलंदर्स में बहुत कुछ देखा. मैकुलम के निडर क्रिकेट का मतलब था कि अपने दिमाग को एक तरफ रखना और बस पीछे मुड़कर देखे बिना हिट करते रहना. अगर आपने 15 ओवर बाकी रहते हुए 10 में से 7 विकेट खो दिए हैं, तो तब भी उनकी इच्छा रहती थी कि टीम आक्रामक होकर खेले. लाहौर ने उन्हें बहुत मौके दिए लेकिन उनका तरीका काम नहीं आया. उस तरह की रणनीति अच्छी पिचों पर काम कर सकती है.

Advertisement

श्रेयस अय्यर की कप्तानी एवं ब्रेंडन मैक्कुलम की कोचिंग वाली कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल अंक तालिका में छठे स्थान पर है. मैक्कुलम, जिन्हें इंग्लैंड की टेस्ट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है, इस सत्र के समापन के बाद केकेआर के कोच का पद छोड़ सकते हैं.


 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement