RCB Vs LSG IPL 2022: रोमाचंक एलिमिनेटर में 14 रन से जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स टूर्नामेंट से बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल-2022 के क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है. एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु ने लखनऊ को 14 रन से मात दी और आईपीएल फाइनल की ओर एक कदम बढ़ा दिया.

Advertisement
RCB Vs LSG IPL 2022 Result RCB Vs LSG IPL 2022 Result

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST
  • आईपीएल 2022 से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स
  • एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु ने 14 रन से हराया
  • क्वालिफायर-2 में अब बेंगलुरु-राजस्थान की भिड़ंत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 14 रनों से मात दे दी है. इसी के साथ आरसीबी क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा. पहली बार आईपीएल खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स का चैम्पियन बनने का सपना टूट गया है और वह चौथे नंबर पर रही. 

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रनों का स्कोर बनाया, जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स 193 रन ही बना पाई. एक वक्त पर लग रहा था कि लखनऊ इस लक्ष्य को पा सकती है, लेकिन लगातार विकेट गिरने के बाद लखनऊ वापस नहीं आ पाई और मैच को गंवा दिया. 

क्वालिफायर-2: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 27 मई. 7.30 बजे
फाइनल: गुजरात टाइटन्स बनाम क्वालिफायर-2 की विजेता टीम, 29 मई. 08.00 बजे
 

आखिरी तीन ओवर का ऐसा रहा रोमांच

लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी तीन ओवर में 41 रनों की ज़रूरत थी. 18वें ओवर में हर्षल पटेल ने बॉलिंग की और इस ओवर में एक विकेट लिया, सिर्फ 8 रन दिए. 19वें ओवर में आरसीबी के जोश हेज़लवुड बॉलिंग करने आए, यहां लखनऊ को 33 रनों की ज़रूरत थी. जोश हेज़लवुड ने यहां सिर्फ 9 रन दिए और दो विकेट झटक लिए. 

आखिरी ओवर की जब बारी आई, लखनऊ की ओर से इवन लुईस और चमीरा क्रीज़ पर थे. जबकि बेंगलुरु की ओर से हर्षल पटेल ने बॉलिंग का जिम्मा संभाला, लखनऊ को आखिरी ओवर में 24 रन बनाने थे. लेकिन वह सिर्फ 9 ही रन बना पाई और इसी के साथ बेंगलुरु की 14 रनों से जीत हुई.

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी पारी की बात करें तो टीम को खराब शुरुआत मिली थी, क्योंकि क्विंटन डि कॉक सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इसके बाद कप्तान केएल राहुल, मनन वोहरा ने पारी को संभालना शुरू किया. लेकिन मनन 19 रन बनाकर आउट हुए. जब केएल राहुल के साथ दीपक हुड्डा की जोड़ी जमी तब उम्मीद लगी कि लखनऊ इस मैच को जीत सकती है, दोनों के बीच 96 रनों की साझेदारी हुई. 

लेकिन इसके बाद ही रनों की तेज रफ्तार कम होती चली गई. कप्तान केएल राहुल 58 बॉल में 79 रन बना पाए, जिसमें 3 चौके, 5 छक्के शामिल रहे. दीपक हुड्डा ने 26 बॉल में 45 रनों की पारी खेली. उनके बाद मार्कस स्टोइनिस, इवन लुईस कोई कमाल नहीं कर पाए. क्योंकि आखिर में रनों का प्रेशर काफी ज्यादा हो गया था. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी 
बेंगलुरु की पारी के हीरो रजत पाटीदार रहे, जिन्होंने शानदार शतक जड़ा. आरसीबी की शुरुआत खराब हुई थी, कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल सस्ते में पवेलियन लौटे थे. लेकिन युवा रजत पाटीदार ने अकेले दम पर मैच को संभाले रखा और अंत में 54 बॉल में 112 का स्कोर बनाया. जिसमें 12 चौके, 7 छक्के शामिल रहे. बाद में उनका साथ दिनेश कार्तिक ने निभाया, जो पूरे आईपीएल में ज़बरदस्त फॉर्म में रहे हैं. दिनेश कार्तिक ने 23 बॉल में 47 रनों की पारी खेली. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement