Ravindra Jadeja IPL 2022: रवींद्र जडेजा ने CSK के लिए बनाया ये खास रिकॉर्ड, धोनी-रैना की स्पेशल लिस्ट में शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हैं. दोनों टीमों को अपनी पहली जीत की तलाश है. इस मैच में सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा ने स्पेशल रिकॉर्ड बनाया है.

Advertisement
Ravindra Jadeja (IPL) Ravindra Jadeja (IPL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद में मैच
  • चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा का 150वां मैच

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर हर किसी की निगाहें हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को खेले जा रहे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में रवींद्र जडेजा एक खास रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. 

शनिवार को रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अपना 150वां मैच खेल रहे हैं. ऐसा करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी हैं और अब महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड 
मैच- 150*, रन- 1523, विकेट- 110, कैच- 69

सीएसके के लिए सबसे ज्यादा मैच
•    महेंद्र सिंह धोनी- 217
•    सुरेश रैना- 200
•    रवींद्र जडेजा- 150*
•    डीजे ब्रावो- 123 
•    आर. अश्विन- 121

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए यह सीजन अभी तक बेहतर नहीं बीता है. चेन्नई ने अपने शुरुआती तीन मैच गंवाए हैं. वहीं अगर रवींद्र जडेजा की बात करें तो उन्हें इसी सीजन में कप्तान बनाया गया है. 

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2022 से ठीक पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. एमएस धोनी ने अपनी जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा के नाम की थी, लेकिन कप्तान जडेजा को अपनी पहली जीत का इंतज़ार कर है. 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मर्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येनसन, उमरान मलिक, टी. नटराजन

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस दोनी, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महीष तिक्षाणा, मुकेश चौधरी


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement