इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में राजस्थान रॉयल्स (Rajatshan Royals) को डबल झटका लगा है. मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हुए मुकाबले में राजस्थान को पहले हार का सामना करना पड़ा, अब बुधवार को टीम का एक अहम प्लेयर आईपीएल से बाहर हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर नाथन कूल्टर नाइल आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं. चोट की वजह से नाथन टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं और बाकी सीजन में वह हिस्सा नहीं ले पाएंगे. राजस्थान रॉयल्स ने नाथन को मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये में अपने साथ किया था.
इस सीजन में नाथन कूल्टर नाइल ने एक ही मैच खेला था. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को जीत मिली थी, जबकि नाथन कूल्टर नाइल ने बिना कोई विकेट लिए 48 रन दिए थे. पहले ही मैच में नाथन को चोट लग गई थी और वह अपने चार ओवर पूरे नहीं कर पाए थे.
राजस्थान रॉयल्स ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. यहां टीम मैनेजमेंट की ओर से नाथन कूल्टर नाइल को विदाई दी गई, साथ ही साथी प्लेयर्स ने भी गले मिलकर नाथन को विदा किया.
इसके बाद से ही राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 में भारत के नवदीप सैनी की एंट्री हुई है. नवदीप सैनी पिछले दो मैच से प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2022 में अभी तक तीन मैच खेली है, इनमें से दो में जीत और एक में हार मिली है.
पिछले मैच में ये थी राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
aajtak.in