CSK Vs MI IPL 2022: धोनी की चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर, मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2022 से बोरिया-बिस्तर बंध गया है. मुंबई के हाथों हारकर चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है. गुरुवार को हुए मैच में चेन्नई को 5 विकेट से मात मिली.

Advertisement
CSK Vs MI (IPL) CSK Vs MI (IPL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST
  • आईपीएल 2022 से बाहर हुई चेन्नई सुपर किंग्स
  • मुंबई इंडियंस ने लो स्कोर मैच में 5 विकेट से हराया

मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स भी आईपीएल 2022 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. गुरुवार को हुए मैच में मुंबई ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया और टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. चेन्नई ने मुंबई को सिर्फ 98 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में मुंबई ने इसे 15 ओवर के भीतर ही पा लिया. 

Advertisement

मुंबई इंडियंस ने 98 रनों को पाने में भी अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, मुंबई ने सिर्फ 33 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में एक वक्त पर लगा कि यहां पर मैच फंस सकता है, लेकिन मुंबई के दो युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा-ऋतिक शौकीन ने अपनी टीम को अच्छी साझेदारी दी. 

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 18 रन बनाए जबकि ईशान किशन फिर फेल हुए और 6 ही रन बना पाए. उनके अलावा डेनिएल सैम्स 1 रन, डेब्यू कर रहे ट्रिस्टन स्टब्स 0 रन बनाकर आउट हुए. इस मैच से प्वाइंट टेबल पर अब कोई असर नहीं पड़ा है. मुंबई इंडियंस की यह सीजन की तीसरी जीत है, जबकि चेन्नई की 8वीं हार है. 

सिर्फ 97 रनों पर आउट हो गई थी चेन्नई सुपर किंग्स 

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो सबसे बड़ी टीमों के बीच गुरुवार को मैच हुआ. गुरुवार के मैच में जो हुआ वह हैरान करने वाला था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 40 रन के भीतर अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी. अंत में टीम सिर्फ 97 रनों पर ऑलआउट हो गई. चेन्नई सुपर किंग्स पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 15.6 ओवर में पारी खत्म हो गई. 

एक तरफ जब टीम के विकेट लगातार गिर रहे थे, तब महेंद्र सिंह धोनी एक छोर पर टिके रहे. महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 36 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और 2 छक्के शामिल थे. एमएस धोनी ने पारी को अंत तक ले जाने की कोशिश की. लेकिन 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर स्ट्राइक लेने के चक्कर में जब एमएस धोनी दौड़े, तब विकेटकीपर ने मुकेश चौधरी को रनआउट कर दिया.

चेन्नई ने बनाया अपना दूसरा सबसे लो-स्कोर

चेन्नई ने आईपीएल में अपना दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया है, इससे पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही अपना सबसे कम स्कोर 79 बनाया था. आईपीएल में चेन्नई के सबसे कम स्कोर ये हैं...

•    79 रन बनाम मुंबई, 2013
•    97 रन बनाम मुंबई, 2022
•    109 रन बनाम राजस्थान, 2008
•    109 रन बनाम मुंबई, 2019

शुरुआत में नहीं मिला था डीआरएस

Advertisement

इस मैच की शुरुआत ही विवाद से हुई, क्योंकि मुंबई के वानखेड़े मैदान में बिजली का संकट था. इस वजह से टॉस देरी से हुआ. जब मैच शुरू हुआ, उस वक्त इस बिजली के संकट के कारण शुरुआत में डीआरएस नहीं इस्तेमाल हो पाया. ऐसे में पहले ही ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को इसका नुकसान हुआ और डेवॉन कॉन्वे डीआरएस नहीं ले पाए. 

लेकिन इसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ सुधरा नहीं, क्योंकि एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते चले गए. हालांकि, इस बीच मैदान पर बिजली की वापसी हुई और डीआरएस भी उपलब्ध हो गया. 

चेन्नई सुपर किंग्स के विकेट-
1-1    डेवॉन कॉन्वे 0.2 ओवर
2-2    मोइन अली 0.4 ओवर
3-5     रॉबिन उथप्पा 1.4 ओवर
4-17    ऋतुराज गायकवाड़ 4.1 ओवर
5-29    अंबति रायडू 5.4 ओवर
6-39    शिवम दुबे 7.3 ओवर
7-78    ड्वेन ब्रावो 12.2 ओवर
8-80    सिमरजीत सिंह 12.5 ओवर
9-81    महीश तिक्षाणा 13.3 ओवर
10-97 मुकेश चौधरी 15.6 ओवर

अगर मुंबई इंडियंस की बॉलिंग की बात करें तो डेनिएल सैम्स ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके अलाला रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय ने 2-2 विकेट लिए.


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement