MS Dhoni IPL 2022: ऐसा पहली बार हुआ है! पहले अचानक छोड़ी कप्तानी, संकट में धोनी ने फिर संभाली कमान

महेंद्र सिंह धोनी ने संकट के वक्त में एक बार फिर सीएसके की कमान संभाल ली है. आईपीएल में ऐसा पहली बार ही हुआ है, जब किसी कप्तान ने खुद कप्तानी छोड़ी हो और कुछ दिन बाद फिर से कमान संभाल ली हो.

Advertisement
MS Dhoni (Photo: IPL) MS Dhoni (Photo: IPL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • रवींद्र जडेजा ने छोड़ दी है सीएसके की कमान
  • एमएस धोनी फिर बन गए हैं कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग के फैन्स को शनिवार को चौंकाने वाला फैसला सुनने को मिला. महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन गए. सिर्फ 37 दिन के अंदर रवींद्र जडेजा ने सीएसके की कप्तानी को छोड़ दिया और फिर से अपने खेल पर फोकस करने का फैसला किया. 

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ये पहली बार हुआ है, जब किसी खिलाड़ी ने पहले कप्तानी छोड़ी हो और फिर कुथ दिन बाद ही कमान फिर से अपने हाथ में ले ली हो. 26 मार्च को जब आईपीएल 2022 की शुरुआत होनी थी, उसके ठीक दो दिन पहले एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. 

इस फैसले से हर कोई हैरान था, लेकिन एमएस धोनी ने तय किया और चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट ने फैसले पर मुहर लगा दी. एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा को अपना उत्तराधिकारी चुना, लेकिन जैसी उम्मीद थी वैसा नहीं हो सका. सीएसके को इस सीजन के अपने शुरुआती 8 में से 6 मैच में हार मिली. 

Advertisement

ऐसे में रवींद्र जडेजा पर जब फॉर्म का दबाव आया, उस वक्त उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया. 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स ने आधिकारिक ऐलान किया कि महेंद्र सिंह धोनी फिर से टीम की कमान संभालेंगे. 

आईपीएल में अगर देखें तो ऐसा कई बार हुआ है, जब किसी कप्तान को बीच टूर्नामेंट में कप्तानी छोड़नी पड़ी हो. केविन पीटरसन, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग, डेनियल विटोरी, एडम गिलक्रिस्ट, गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे, डेविड वॉर्नर समेत कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement