इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लियाम लिविंगस्टोन की धाकड़ बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. मंगलवार को भी लियाम ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग कर टीम को जिताया. इस दौरान उन्होंने सामने आने वाले हर गेंदबाज की धुलाई कर दी.
मैच में लियाम ने 10 गेंदों का ही सामना किया, लेकिन तीन छक्के और दो चौके जमाते हुए नाबाद 30 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने सीजन का सबसे लंबा यानी 117 मीटर का छक्का भी जड़ दिया. अपनी पारी में लियाम ने सबसे ज्यादा धुलाई तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ओवर में की.
पंजाब को 5 ओवर में 27 रनों की जरूरत थी
दरअसल, मैच में 144 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब टीम को शिखर धवन ने फिफ्टी लगाकर जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था. आखिर में पंजाब किंग्स को 5 ओवर में सिर्फ 27 रनों की जरूरत थी. यहां से गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अगला यानी 16वां ओवर मोहम्मद शमी को थमाया. जबकि स्ट्राइक पर लियाम मौजूदा थे, जो तब 4 बॉल पर 2 रन बनाकर खेल रहे थे.
शमी के ओवर लियाम ने 28 रन निकाले
ऐसे में लियाम ने शमी का स्वागत छक्का जड़कर किया. पहला ही छक्का 117 मीटर दूर जाकर गिरा, इस सीजन का सबसे लंबा छक्का भी बन गया. इसके बाद अगली दो बॉल पर भी गगन चुंबी छक्का जमाए. लगातार तीन छक्के जमाने के बाद लियाम ने अगली तीन बॉल पर दो चौके और एक डबल रन लेते हुए ओवर में कुल 28 रन बनाए. इस तरह लियाम ने 16वें ओवर में ही पंजाब को 8 विकेट से जीत दिला दी.
पंजाब ने गुजरात टीम को 8 विकेट से हराया
मैच में गुजरात टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 8 विकेट पर 143 रन बनाए. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 50 बॉल पर नाबाद 65 रनों की पारी खेली. ऋद्धिमान साहा ने 21 रन बनाए. प्लेयर ऑफ द मैच कैगिसो रबाडा ने 4 विकेट झटके.
जवाब में पंजाब किंग्स ने 16 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 145 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. शिखर धवन ने 53 बॉल पर नाबाद 62 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन ने 10 बॉल पर नाबाद 30 रन जड़े.
aajtak.in