Jos Buttler IPL 2022: जब कगिसो रबाडा पर कहर बनकर टूटे जोस बटलर, एक ओवर में बनाए 20 रन लेकिन...

इंग्लिश प्लेयर जोस बटलर ने साउथ अफ्रीकी बॉलर रबाडा के एक ओवर में जमकर धुलाई की और ताबड़तोड़ तरीके से 20 रन बनाए. बाद में रबाडा ने बदला भी लिया...

Advertisement
Kagiso Rabada and Jos Buttler (Twitter) Kagiso Rabada and Jos Buttler (Twitter)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को हराया
  • यशस्वी जायसवाल ने खेली मैच विनिंग पारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने शनिवार को शानदार जीत दर्ज कर प्लेऑफ के एकदम करीब पहुंच गए हैं. राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इस मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर रहे हैं.

मुकाबले में 190 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान टीम ने शानदार शुरुआत की थी. इसी दौरान ओपनर जोस बटलर और पंजाब के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के बीच अजीब जंग देखने को मिली. पहले बटलर ने रबाडा के ओवर में धुलाई की, तो आखिर में इस गेंदबाज ने भी शानदार बदला लिया.

Advertisement

बटलर ने रबाडा के ओवर में 20 रन बनाए

दरअसल, साउथ अफ्रीकी बॉलर रबाडा ने पारी का चौथा और अपना दूसरा ओवर किया था. उनके सामने इंग्लिश प्लेयर जोस बटलर थे. बटलर ने पहली बॉल पर छक्का जड़कर उनका स्वागत किया. उसके बाद तीन चौके और एक डबल रन लेते हुए ओवर में 20 रन निकाल लिए थे. तभी आखिरी बॉल पर बटलर ने एक और बड़ा हिट लगाया, लेकिन यह बॉल मैदान में ही रह गई और इसे राजपक्षे ने कैच कर लिया.

रबाडा ने पवेलियन भेजकर लिया बदला

इस तरह पहली पांच बॉल पर 20 रन लुटाने के बाद रबाडा ने आखिरी बॉल पर कमबैक किया और बटलर को पवेलियन भेजकर अपना बदला पूरा किया. आउट होने से पहले बटलर ने 16 बॉल पर ताबड़तोड़ तरीके से 30 रन बनाए. जबकि रबाडा ने मैच में सबसे ज्यादा 50 रन लुटाए और सिर्फ एक ही विकेट झटका. 

Advertisement

राजस्थान टीम ने 6 विकेट से मैच जीता

मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 189 रन बनाए थे. इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 40 बॉल पर 56 रनों की पारी खेली. जबकि जितेश शर्मा ने 18 बॉल पर 38 रन बनाए. जवाब में राजस्थान टीम ने 4 विकेट पर 190 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. यशस्वी जायसवाल ने 41 बॉल पर 68 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement