IPL 2022: जब मुंबई इंडियंस को हराने के बाद सचिन के पैर छूने लगे जोन्टी रॉड्स!

सचिन तेंदुलकर और जोन्टी रॉड्स की दोस्ती को हर कोई जानता है. बुधवार को मुंबई और पंजाब का मैच खत्म हुआ तब दोनों की मस्ती भी जमकर वायरल हुई.

Advertisement
Jonty Rhodes touches sachin tendulkar Jonty Rhodes touches sachin tendulkar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • पंजाब ने मुंबई को 12 रनों से हराया
  • जोन्टी रॉड्स ने छुए सचिन के पैर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच ज़बरदस्त मुकाबला हुआ. पंजाब किंग्स ने इस मैच में जीत हासिल की और मुंबई इंडियंस को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद एक नज़ारा देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. 

पंजाब किंग्स के फील्डिंग कोच जोन्टी रॉड्स जब मैच के बाद मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर से मिले तो उनके पैरों में गिरने लगे. मज़ाकिया अंदाज़ में जोन्टी रॉड्स ने सचिन तेंदुलकर के पैर छुए, बाद में सचिन ने भी उन्हें ऐसा करने से रोका. दोनों का ये विजुअल काफी वायरल हो रहा है. 

बता दें कि जोन्टी रॉड्स की गिनती दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में होती रही है. वह दक्षिण अफ्रीका के शानदार प्लेयर्स थे और अपने करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर के खिलाफ भी कई बार मैच खेले हैं. जोन्टी इससे पहले मुंबई इंडियंस के साथ भी थे, ऐसे में दोनों की बॉन्डिंग भी बेहतरीन है. 

वहीं, अगर मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रनों का स्कोर बनाया था. पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने ज़बरदस्त बल्लेबाजी की और 52 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस बाद में बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बना सकी. 

मुंबई इंडियंस की ये इस सीजन की लगातार पांचवीं हार है. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के सामने चुनौती है कि अब वह कैसे टूर्नामेंट में वापसी करेगी. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement