IPL Betting CBI Case: फर्जी अकाउंट, PAK से कनेक्शन.. जानें कैसे चल रहा था IPL में सट्टेबाजी का पूरा खेल!

आईपीएल में एक बार फिर सट्टेबाजी का जिन्न निकलकर सामने आया है. सीबीआई ने इस मामले में एक्शन लिया है और केस दर्ज किए हैं. सीबीआई ने अपनी एफआईआर में पूरे रैकेट का भांडा फोड़ा है.

Advertisement
Tata IPL 2022 Tata IPL 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST
  • आईपीएल में सामने आया सट्टेबाजी का खेल
  • सीबीआई ने कई शहरों में मारा है छापा

इंडियन प्रीमियर लीग (2022) पर एक बार फिर सट्टेबाजी का साया आया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को आईपीएल सट्टेबाजी से जुड़े मामले में केस दर्ज किया है और कई जगह छापेमारी भी की है. इतना ही नहीं सीबीआई को शक है कि पाकिस्तान से ये सब मैनेज किया जा रहा था और आईपीएल के मैचों के नतीजों को बदलने की कोशिश की जा रही थी. ये पूरा मामला क्या है और कैसे ये पूरा खेल हो रहा था, समझिए...

Advertisement

सीबीआई ने जो मामले दर्ज किए हैं, वह आईपीएल 2019 से जुड़े हैं. सीबीआई ने अपनी एफआईआर में इस बात का ज़िक्र किया है कि पाकिस्तान से ये सब मैनेज हो रहा था और कोशिश थी कि आईपीएल मैचों के नतीजों को बदला जा सके. 

इस मामले में सीबीआई ने अभी दो केस दर्ज किए हैं. ये मामला आम लोगों से सट्टेबाजी में पैसा लगाने और उन्हें गुमराह करने से जुड़ा है. ये सब कैसे किया जा रहा था इसके बारे में भी सीबीआई ने अपनी एफआईआर में जिक्र किया है. सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली, हैदराबाद, राजस्थान समेत चार जगहों पर छापे मारे थे.

लंबे वक्त से चल रहा था पूरा खेल

सीबीआई का कहना है कि आरोपियों द्वारा बैंक खाते खुलवाए गए थे, फर्जी पहचान-KYC फॉर्म की मदद से ये सब किया गया था. बैंक में सभी गलत जानकारी दी गई थी और अधिकारियों ने इसपर गौर नहीं किया. एफआईआर में ये भी बताया गया कि 2013 से ही ये पूरा जाल फैला हुआ था और हवाला के जरिए पैसा लगाया जा रहा था. 

Advertisement

इसमें एजेंसी ने कुछ लोगों पर एक्शन भी लिया है, इसमें दिल्ली के निवासी दिलीप कुमार, हैदराबाद के जी. सतीश शामिल हैं. ये दोनों वगास मलिक नाम के पाकिस्तानी व्यक्ति के संपर्क में थे और सारी डिलिंग करते थे. दिलीप कुमार के खाते में करीब 43 लाख रुपये पाए गए हैं, जबकि राजस्थान से जुड़े कुछ अन्य लोगों का नाम भी इस पूरे रैकेट में शामिल है. 

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के दौरान भी देश के अलग-अलग हिस्सों में सट्टेबाजी से जुड़े मामले सामने आए. कोलकाता, दिल्ली के अलावा अन्य कुछ राज्यों में अलग-अलग समय पर छापेमारी के दौरान कई लोगों को पकड़ा भी गया है. लेकिन आईपीएल-2019 से जुड़े इस मामले में सीबीआई का एक्शन होना बड़ी बात है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement