IPL 2022 Mystery Girl: पहले मैच में ही फेमस हुई 'मिस्ट्री गर्ल', फैन्स ने कैमरामैन को किया ट्रोल

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज़ चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले से हुआ. पहले ही मैच में एक मिस्ट्री गर्ल सभी के सामने आई, जो सोशल मीडिया पर फेमस हो गई.

Advertisement
ipl 2022 mystery girl ipl 2022 mystery girl

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST
  • आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला
  • कोलकाता और चेन्नई के बीच हुई जंग

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज़ हो गया है और पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कड़ी टक्कर हुई. आईपीएल ऐसी जगह है, जहां कई फैन्स टीवी स्क्रीन पर कुछ सेकंड दिखने के बाद ही फेमस हो जाते हैं. पहले ही मैच में ऐसा ही हुआ.

चेन्नई सुपर किंग्स की जब बल्लेबाजी चल रही थी, उस वक्त टीवी स्क्रीन पर एक लड़की (IPL 2022 Mystery Girl) को दिखाया गया. चेन्नई का स्कोर उस वक्त 52-4 था और तब उस लड़की का रिएक्शन वायरल हो गया. देखते ही देखते ट्विटर पर कई तरह के मीम्स बनने लगे. 

Advertisement

इतना ही नहीं, ट्विटर यूज़र्स ने इसके लिए कैमरामैन को ट्रोल भी करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने ट्वीट कर लिखा कि कैमरामैन पहला मैच होते ही अपने काम पर लग गया है. दरअसल, हर साल आईपीएल में ऐसा होता रहता है जब फैन्स इसी तरह फेमस हो जाते हैं. 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 131 का स्कोर बनाया. कोलकाता के सामने चेन्नई के 61 रन पर ही पांच विकेट गिर गए थे, जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने 50 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर बनाने का काम किया. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement