Hardik Pandya IPL 2022: हार्दिक पंड्या की चोट बढ़ाएगी टेंशन? जानें CSK के खिलाफ क्यों नहीं खेले

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में राशिद खान गुजरात टाइटन्स (GT) की कप्तानी कर रहे हैं. हार्दिक की जगह अल्जारी जोसेफ को टीम में जगह मिली है.

Advertisement
Hardik Pandya Hardik Pandya

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST
  • IPL में गुजरात-CSK के बीच मुकाबला
  • हार्दिक को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 29वें मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से है. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह टक्कर है. मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

राशिद खान ने दिया ये अपडेट

गुजरात टाइटन्स के लिए इस मुकाबले में राशिद खान टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इसके पीछे की वजह नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या का चोटिल होना है. राशिद खान ने टॉस के समय हार्दिक की इंजरी को लेकर अपडेट दिया. हार्दिक पंड्या की जगह अल्जारी जोसेफ और मैथ्यू वेड के स्थान पर ऋद्धिमान साहा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.

Advertisement

राशिद खान ने टॉस के समय कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. हार्दिक के ग्रोइन एरिया में थोड़ी तकलीफ थी, इसलिए एक टीम के तौर पर हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे. वह रेस्ट कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले मैच के लिए वापसी करेंगे. काफी उत्साहित हूं, यह सपना सच होने के समान है. इसलिए मैं सिर्फ उतना ही सीखना चाहता हूं जितना मैं सीख सकता हूं. मैं अपना शत-प्रतिशत देना चाहता हूं.'

पिछले मैच में लगी थी चोट

हार्दिक पंड्या ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चोट का सामना करना पड़ा था. उस मैच में पारी के 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर हार्दिक ने जिमी नीशम को शिकार बनाया, लेकिन तीसरी बॉल को फेंकने के बाद उन्हें अपनी जांघों में परेशानी महसूस हुई और वह तुरंत चिकित्सा के लिए मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद विजय शंकर ने ओवर को पूरा किया था. साथ ही, उससे पहले कैच पकड़ने के प्रयास में भी उनके उंगलियों में चोट लग गई थी.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबति रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महीष तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी.

गुजरात टाइटन्स प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement