राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने संघर्ष करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की. RCB की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज और फिनिशर का रोल अदा कर रहे दिनेश कार्तिक और युवा बल्लेबाज शाहबाज अहमद मुकाबले के हीरो रहे. हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने भी एक समय अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी. युजवेंद्र चहल के एक स्पेल में 2 विकेट और विराट कोहली के रन आउट होने से मैच राजस्थान की गिरफ्त में आ गया था.
पुराने RCB वालों ने की थी बेंगलुरु को हराने की पूरी कोशिश
पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले तीनों खिलाड़ियों ने RCB के खिलाफ उतर कर अपनी नई टीम राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल औऱ नवदीप सैनी तीनों ही खिलाड़ी पिछले सीजन तक बेंगलुरु के लिए ही खेलते थे. पडिक्कल ने राजस्थान के लिए पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद ओपनर जोस बटलर के साथ मिलकर 70 रनों की साझेदारी की. उन्होंने 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली.
वहीं, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने 4 ओवरों में आक्रामक गेंदबाजी करते हुए महज 15 खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किए. चहल ने फाफ और डेविड विली का विकेट उखाड़ने के अलावा विराट कोहली को शानदार तरीके रनआउट भी किया. बीच में एक विकेट पिछला सीजन RCB के लिए खेलने वाले नवदीप सैनी ने भी चटकाया, उन्होंने ओपनर अनुज रावत को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करवाया.
लगातार गिर रहे विकेटों की वजह से एक समय RCB काफी दबाव में आ गई थी. जिसके बाद नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे दिनेश कार्तिक ने युवा शाहबाज अहमद के साथ मिलकर राजस्थान को इस सीजन में पहली हार का सामना करवाया. दिनेश कार्तिक ने 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 23 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए, वहीं शाहबाज ने 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 26 गेंदों में 45 रन बनाए, इन दोनों के सामने पुरानी RCB ब्रिगेड का प्रदर्शन काम में नहीं आया.
aajtak.in