IPL 2022, Umesh Yadav: बरकरार है उमेश यादव का जलवा, बल्लेबाजों के लिए रन निकालना हो रहा मुश्किल

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल पैदा कर रहे हैं. उमेश यादव ने अब तक 9 विकेट अपने नाम किए हैं.

Advertisement
Umesh Yadav (IPL) Umesh Yadav (IPL)

सौरभ आनंद

  • मुंबई,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST
  • उमेश यादव का जलवा बरकरार
  • 5.25 की इकॉनमी से झटके 9 विकेट
  • मुंबई के खिलाफ भी झटका पावरप्ले में विकेट

आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाजों ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, खासतौर पर उमेश यादव ने नई गेंद से सभी टीमों के खिलाफ बल्लेबाजों को परेशान किया है. टी20 क्रिकेट में अक्सर अपनी महंगी इकॉनमी के लिए पहचाने जाने वाले उमेश यादव ने इस सीजन में नई गेंद से हर मुकाबले में कोलकाता को सफलता दिलाई है. मुंबई के खिलाफ भी उमेश ने अपने दूसरे ओवर में रोहित शर्मा को विकेट के पीछे कैच आउट करवाया. 

Advertisement

आईपीएल में उमेश यादव का दमदार प्रदर्शन

इससे पहले उमेश यादव ने चेन्नई, बेंगलुरु और पंजाब के खिलाफ पारी के पहले ओवर में ही कोलकाता को सफलता दिलाई, पारी का शानदार आगाज किया. मुंबई के खिलाफ उमेश ने रोहित को 3 रन के स्कोर पर चलता किया, जिसके बाद बाकी बचे गेंदबाजों ने भी मुंबई पर दबाव बनाए रखा. उमेश यादव ने अब तक इस सीजन के 4 मुकाबलों में 16 ओवर गेंदबाजी की है, उन्होंने 16 ओवरों में एक मेडन ओवर के साथ महज 84 रन खर्च किए हैं. साथ ही उनके नाम 9 विकेट भी हैं. 

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 4 मुकाबलों में महज 5.25 की इकॉनमी के साथ रन खर्च किए हैं. यह उनकी ओवरऑल आईपीएल इकॉनमी (8.39) से काफी कम है. टी20 क्रिकेट में उनकी इकॉनमी भी 8 से ज्यादा है. ऐसे में मौजूदा सीजन में उमेश यादव एक निरंतर लाइन और लेंथ बरकरार रख बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं. 9 में से उनके अधिकतर विकेट स्लिप या विकेटकीपर के हाथों  कैच से उनके खाते में आए हैं. 

Advertisement

गेंदबाज कर रहे टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों की भरपाई

बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने विराट कोहली को ऑफ स्टंप से बाहर की लाइन में निकालकर विकेट के पीछे कैच आउट किया था. कोलकाता के लिए उमेश यादव का यह प्रदर्शन काफी बेहतर साबित हुआ है. कोलकाता का टॉप-ऑर्डर अब तक पूरी तरह से फ्लाॉप रहा है, वेंकटेश अय्यर ने मुंबई के खिलाफ अपनी इस सीजन की पहली बड़ी पारी खेली है. ऐसे में उमेश यादव का पारी की शुरुआत में विकेट निकालना कोलकाता के लिए मुकाबले में जीत के अवसर तैयार करता है. 

इस आईपीएल में अब तक 9 विकेट हासिल कर चुके उमेश यादव का पर्पल कैप पर कब्जा बरकरार है. भारतीय वनडे और टी20 टीम से बाहर चल रहे उमेश यादव के लिए यह आईपीएल सीजन अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी सामने रखने का भी एक मौका है. उमेश अगर इसी तरह से निरंतरता बरकरार रखते हैं तो उन्हें भारतीय वनडे और टी20 टीम में खोई हुई जगह दोबारा वापस मिल सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement