चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़कर रवींद्र जडेजा के हाथो में दे दी है. महेंद्र सिंह धोनी साल 2008 के सीजन से चेन्नई टीम की कमान संभाल रहे थे. चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में 4 खिताब अपने नाम किए हैं औऱ उन्होंने 9 बार लीग का फाइनल खेला है.
7 हजार रन के करीब MS Dhoni
इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी एक कीर्तिमान भी स्थापित कर सकते हैं. धोनी 7 हजार टी-20 रनों से 65 रन दूर हैं, धोनी के पास कोलकाता के खिलाफ यह मुकाम हासिल करने का मौका भी होगा. महेंद्र सिंह धोनी से पहले 5 भारतीय बल्लेबाज टी-20 फॉर्मेट में 7 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. अभी तक भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली (10273), रोहित शर्मा (9895), शिखर धवन (8775), सुरेश रैना (8654) और रॉबिन उथप्पा (7042) रन के साथ टी-20 फॉर्मेट में 7 हजार रन पूरे कर चुके हैं.
टी-20 फॉर्मेट में महेंद्र सिंह धोनी के नाम 347 मुकाबलों की 306 पारियों में 38.31 की औसत के साथ 6935 रन हैं. धोनी ने अभी तक 27 हाफ सेंचुरी स्कोर की हैं. धोनी 306 पारियों में से 125 पारियों में नाबाद रहे हैं. धोनी ने भारतीय टीम के लिए 98 टी-20 मुकाबलों में 37 की औसत से 1617 रन बनाए हैं. वहीं IPL में महेंद्र सिंह धोनी के नाम 220 मुकाबलों में 4746 रन बनाए हैं. विश्व क्रिकेट में अभी तक टी-20 फॉर्मेट में 33 बल्लेबाजों ने 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगा. यह मुकाबला इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का पहला मुकाबला होगा. रवींद्र जडेजा पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं, कोलकाता के लिए भी श्रेयस अय्यर पहली बार कप्तानी करते नजर आएंगे.
aajtak.in