IPL: ग्रीम स्मिथ ने की बायो बबल पर सवाल उठाने वालों की बोलती बंद

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा कि आईपीएल में भाग ले रहा उनका कोई भी खिलाड़ी बीसीसीआई द्वारा तैयार किए गए जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में असुरक्षित महसूस नहीं कर रहा था.

Advertisement
सीएसए के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ सीएसए के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ

aajtak.in

  • जोहानिसबर्ग,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • कोरोना के मामले सामने आने के बाद बायो बबल पर सवाल
  • 'हमारे खिलाड़ी आईपीएल बायो बबल में सुरक्षित महसूस कर रहे थे'

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोरोना वायरस की एंट्री के बाद बायो बबल पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा कि आईपीएल में भाग ले रहा उनका कोई भी खिलाड़ी बीसीसीआई द्वारा तैयार किए गए जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में असुरक्षित महसूस नहीं कर रहा था.

बायो बबल में कोविड-19 के कई मामले पाए जाने के बाद आईपीएल को चार मई को स्थगित कर दिया गया था. इस लीग में भाग लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के सभी 11 खिलाड़ी जोहानिसबर्ग रवाना हो चुके हैं. पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान स्मिथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम किसी भी तरह से कोई फैसला नहीं सुना सकते हैं. खिलाड़ियों से बात की, वे वहां सुरक्षित महसूस कर रहे थे. उनका कहना था कि भारत में जैव सुरक्षित वातावरण का अनुभव वास्तव में बहुत अच्छा रहा. वे किसी भी समय जोखिम महसूस नहीं कर रहे थे. लेकिन ऐसी ही प्रकृति कोविड से जुड़ी है.’

Advertisement

भारत में अभी प्रतिदिन चार लाख से अधिक मामले आ रहे हैं तथा हर दिन 4000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है. स्मिथ ने कहा कि महामारी के दौरान जोखिम हमेशा बना रहता है और आयोजकों को दोष नहीं दिया जा सकता है.

स्मिथ ने की बीसीसीआई की सराहना

उन्होंने कहा, ‘कई बार आप जो चाहते हो वह आप नहीं कर सकते हो. बायो बबल को कभी पूर्ण सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है. जब आपके देश में कोविड का प्रकोप हो तो जोखिम हमेशा बना रहता है. दुर्भाग्य से यह जब बायो बबल में घुसता है तो फिर क्या होगा यह भविष्यवाणी करना मुश्किल हो जाता है. ’

स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की सुरक्षित वापसी के लिए बीसीसीआई के प्रयासों की भी सराहना की. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी शुक्रवार को स्वदेश लौट गये और अभी अपने घरों में पृथकवास पर हैं. उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई ने जिस तरह से खिलाड़ियों की देखभाल की वह अनुकरणीय है. हमारे खिलाड़ियों के लिये थोड़ा आसान था क्योंकि हमारी सीमाएं बंद नहीं थी और उनके लिए व्यावसायिक उड़ान उपलब्ध थी.’

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement