IPL: करो या मरो के मैच में मुंबई-राजस्थान ने किए बड़े बदलाव, MI से ये बड़ा खिलाड़ी बाहर

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स ने अपने इस अहम मुकाबले में दो-दो बदलाव किए हैं. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच अहम है.

Advertisement
IPL 2021, MI Vs RR IPL 2021, MI Vs RR

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST
  • मुंबई और राजस्थान के बीच अहम मुकाबला
  • दोनों टीमों ने दो-दो बदलाव किए हैं

MI Vs RR: आईपीएल 2021 में मंगलवार को खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हैं. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को ये मैच जीतना जरूरी है, हारने वाली टीम के लिए सपना टूट सकता है. करो या मरो वाले ऐसे मैच में दोनों टीमों में अहम बदलाव किए हैं. 

राजस्थान रॉयल्स की टीम में कुलदीप यादव की एंट्री हुई है, जो अपना डेब्यू कर रहे हैं. साथ ही श्रेयस गोपाल को प्लेइंग 11 में जगह मिली है. दोनों ने मयंक मरकंडे और आकाश सिंह की जगह ली है. 

राजस्थान के अलावा मुंबई ने भी दो बदलाव किए हैं, क्विंटन डी कॉक और क्रुणाल पंड्या को बाहर बैठाया गया है और ईशान किशन, जेम्स नीशम को खिलाया जा रहा है. 

Advertisement

राजस्थान की प्लेइंग 11: एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कुलदीप यादव, मुस्तिफिजर रहमान, चेतन सकारिया 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, जेम्स नीशाम, नाथन कुल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट 

टॉस के वक्त रोहित शर्मा ने कहा कि हमने इस सत्र में सबकुछ ट्राई करके देख लिया है, चाहे पहले बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी. हमारी टीम में हर किसी को अपना रोल मालूम है, काफी बातें और प्लानिंग हो चुकी है. अब बस मिशन पर लगना है, हमें बस सिचुएशन के हिसाब से आगे बढ़ना है. वहीं, संजू सैमसन ने कहा कि हमारे सामने हर मैच में अलग-अलग चुनौतियां आई हैं, ऐसे मं यहां पर हम अपने ऊपर भरोसा रखकर आगे बढ़ना चाहते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement