IPL: क्या हार्दिक पंड्या ने पकड़ लिया था धवन का कैच? चर्चा में अंपायर का फैसला

दिल्ली ने 139 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. दिल्ली की जीत में दो खिलाड़ियों का अहम रोल रहा. बल्ले से शिखर धवन ने कमाल किया तो गेंद से अमित मिश्रा ने अपना जलवा दिखाया. 

Advertisement
Hardik Pandya Hardik Pandya

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला
  • ओपनर शिखर धवन ने खेली 45 रनों की पारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए. दिल्ली ने 139 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. दिल्ली की जीत में दो खिलाड़ियों का अहम रोल रहा. बल्ले से शिखर धवन ने कमाल किया, तो गेंद से अमित मिश्रा ने अपना जलवा दिखाया. 

Advertisement

हालांकि, शिखर धवन को लेकर थर्ड अंपायर का एक फैसला चर्चा में है. दरअसल, मुंबई इंडियंस की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत ट्रेंट बोल्ट ने की. पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर धवन ने हवा में शॉट खेला और वो शॉर्ट कवर पर खड़े हार्दिक पंड्या के पास गई.

हार्दिक पंड्या ने डाइव लगाते हुए गेंद को पकड़ा. मुंबई के खिलाड़ियों ने आउट की अपील की, जिसके बाद मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर का सहारा लिया. पहली नजर में लगा कि पंड्या ने कैच को लपक लिया है, लेकिन टीवी रीप्ले में दिखा कि हार्दिक ने गेंद तो पकड़ी, लेकिन वो ग्राउंड को टच कर गई. थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया. अंपायर के फैसले से हार्दिक नाखुश नजर आए. 

धवन ने खेली 45 रनों की पारी

धवन ने इसके बाद 45 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत दिलाई. धवन ने ये रन 42 गेंदों पर बनाए. उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. स्मिथ 33 रन बनाकर आउट हुए. धवन की इस पारी के दम पर दिल्ली मुंबई को हराने में कामयाब रही. दिल्ली की इस सीजन में ये तीसरी जीत है. वह 6 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है. विराट कोहली की टीम RCB के भी 6 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट का आधार पर टॉप पर है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement