विराट कोहली ने एक बार फिर चौंकाया, IPL 2021 के बाद देंगे RCB की कप्तानी से इस्तीफा

दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने एक बार फिर अपने फैसले से क्रिकेट फैन्स को चौंकाया है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की कप्तानी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. RCB की ओर से रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई.

Advertisement
Virat kohli Virat kohli

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा देने का किया फैसला
  • कोहली की कप्तानी में RCB का ये आखिरी आईपीएल

दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने एक बार फिर अपने फैसले से क्रिकेट फैन्स को चौंकाया है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की कप्तानी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. RCB की ओर से रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई. कोहली आईपीएल-2021 में आखिरी बार RCB के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे. 

कोहली ने कहा, 'आरसीबी के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा. मैं अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा. मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए मैं आरसीबी के सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करता हूं.'

Advertisement

विराट कोहली ने आगे कहा, 'प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी आरसीबी की कप्तानी करना एक शानदार और प्रेरक यात्रा रही है. मैं इस अवसर पर आरसीबी को धन्यवाद देना चाहता हूं. प्रबंधन, कोच, सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ी और पूरे आरसीबी परिवार ने कई वर्षों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह एक आसान निर्णय नहीं था. आरसीबी मेरे दिल के करीब है, क्योंकि हम उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास जारी रखते हैं.'

आरसीबी ने बयान में क्या कहा

वहीं, आरसीबी ने बयान जारी कहा, ' विराट कोहली ने IPL-2021 के बाद कप्तान के रूप में अपनी भूमिका से हटने का फैसला किया है. कोहली, फ्रेंचाइजी के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं. वह आरसीबी टीम का हिस्सा बने रहेंगे.'

आरसीबी के सीईओ प्रथमेश मिश्रा ने कहा, 'विराट कोहली बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं. उनका नेतृत्व कौशल अभूतपूर्व रहा है. हम इस फैसले का सम्मान और समर्थन करते हैं और विराट को आरसीबी नेतृत्व समूह में उनके अविश्वसनीय योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं.'  विराट कोहली ने 2013 में आरसीबी की कप्तानी संभाली थी. वह 8 साल से ये जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि विराट कोहली ने इससे पहले 16 सितंबर को टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी कि वह वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहेंगे. कोहली ने वर्कलोड के कारण एक फॉर्मेट में कप्तानी छोड़नी का निर्णय लिया. 32 साल का ये दिग्गज अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा फोकस करना चाहता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement