IPL: पंजाब किंग्स के कप्तान KL राहुल बोले- हम जीत गए... कुछ और नहीं कहना

राहुल ने कहा, ‘अब इन (करीबी मुकाबलों) मैचों का आदी हो गया हूं. उम्मीद करता हूं कि पंजाब किंग्स की बदौलत टीआरपी बढ़ी होगी. हम जीत गए, कुछ और नहीं कहना.’

Advertisement
KL Rahul. (@BCCI) KL Rahul. (@BCCI)

aajtak.in

  • शारजाह,
  • 26 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स को मात दी
  • इस जीत से पंजाब किंग्स की टीम अब पांचवें पायदान पर है

आईपीएल के 14वें सीजन के 37वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर 5 रनों से जीत हासिल की. कप्तान केएल राहुल ने इस जीत के बाद कहा कि वे इन करीबी मैचों के आदी हो गए हैं.

राहुल ने कहा, ‘अब इन (करीबी मुकाबलों) मैचों का आदी हो गया हूं. उम्मीद करता हूं कि पंजाब किंग्स की बदौलत टीआरपी बढ़ी होगी. हम जीत गए, कुछ और नहीं कहना.’ इस जीत से पंजाब किंग्स अब पांचवें पायदान पर है.

Advertisement

राहुल ने जेसन होल्डर की तारीफ की जिन्हें ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया. उन्होंने कहा, ‘होल्डर ने शानदार पारी खेली. उन्होंने एक ही ओवर में मेरा और मयंक अग्रवाल का विकेट झटका. पिच में कोई तेजी नहीं थी. हमारे लिए डटे रहना अहम था, दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका,’

उन्होंने कहा, ‘इस जीत से हमें भरोसा हो गया है कि हम चाहे कैसी भी स्थिति में हों, हमारे गेंदबाज विपक्षी टीम को आउट कर सकते हैं. शमी ने दो विकेट झटककर बढ़िया शुरुआत की.’

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे जेसन होल्डर ने कहा, ‘बुरी हार. हम मैच जीतने के करीब पहुंचे थे, लेकिन अंत में काफी कुछ हुआ. गेंद से अच्छी शुरुआत करना अच्छा.’

वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने पहले पंजाब किंग्स के तीन विकेट झटके जिससे वे सात विकेट पर 125 रन ही बना सके. फिर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 5 छक्कों से नाबाद 47 रन बनाकर मैच को करीबी बना दिया.

Advertisement

SRH प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. उसके कप्तान केन विलियमसन ने हार के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों और फील्डरों ने शानदार काम किया. पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी. हम मैच को करीबी पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. जेसन होल्डर ने शानदार प्रयास किया. यह सत्र काफी निराशाजनक रहा. हमें पहले हाफ से कुछ सबक लेना चाहिए था.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement