IPL: आखिरी ओवर में दिल्ली ने मारी बाजी, मुंबई को 6 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 6 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली की जीत के हीरो शिखर धवन और अमित मिश्रा रहे.

Advertisement
delhi capitals vs mumbai indians match delhi capitals vs mumbai indians match

aajtak.in

  • चेन्नई ,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST
  • दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया
  • दिल्ली की जीत के हीरो शिखर धवन और अमित मिश्रा रहे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली की जीत के हीरो शिखर धवन और अमित मिश्रा रहे. अमित मिश्रा ने जहां गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 विकेट लिए तो शिखर धवन ने 45 रनों की शानदार पारी खेली. 

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजा का फैसला किया. टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. दिल्ली ने 138 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

Advertisement

इस जीत के साथ ही दिल्ली प्वाइंट टेबल में 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी 6 अंक हैं. बेहतर रन रेट के आधार पर वह टॉप पर है. मुंबई इंडियंस की यह टूर्नामेंट में दूसरी हार है. वह प्वाइंट टेबल में 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर है.

मुंबई इंडियंस की पारी

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की . ओपनर क्विंटन डिकॉक (2) के जल्दी आउट होने के बावजूद मुंबई ने 6.5 ओवर में एक विकेट पर 67 रन बना लिए थे. सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव (24) दूसरे बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए और इसके बाद मुंबई की पारी लड़खड़ा गई.

रोहित शर्मा ने 44 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाज नहीं टिक सके. ईशान किशन (26) और जयंत यादव (23) ने संघर्षपूर्ण पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement

अमित मिश्रा ने झटके 4 विकेट

मुंबई इंडियंस को 138 तक रोकने का श्रेय लेग स्पिनर अमित मिश्रा को जाता है. अमित मिश्रा ने 4 ओवर में महज 24 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने रोहित शर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्ड को आउट किया.

दिल्ली की शुरुआत खराब रही 

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही. ओपनर पृथ्वी शॉ महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शिखर धवन ने इस झटके के बावजूद 45 रन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की ट्रैक पर बनाए रखा. उन्हें स्टीव स्मिथ (33) और ललित यादव (22) का भी अच्छा साथ मिला.

टीमें इस प्रकार हैं-

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ललित यादव, कैगिसो रबाडा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement