चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंद से और फील्डिंग में कमाल का प्रदर्शन किया. जडेजा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें मुकाबले में दो अहम विकेट निकाले और चार कैच लपके. जडेजा के इस प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का 2013 का एक ट्वीट वायरल हो गया है.
महेंद्र सिंह धोनी 9 अप्रैल 2013 को जडेजा को लेकर एक ट्वीट किया था. धोनी ने लिखा था, 'सर जडेजा कैच लेने के लिए दौड़ते नहीं हैं, बल्कि गेंद उनको खुद ही मैदान में ढूंढ लेती है और उनके हाथों में आकर गिर जाती है.'
Sir jadeja doesn't run to take the catch but the ball finds him and lands on his hand
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) April 9, 2013
एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड
रवींद्र जडेजा आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं. एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, डेविड वॉर्नर, जैक्स कैलिस, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, फाफ डु प्लेसिस के नाम हैं. इस लिस्ट में अब जडेजा भी शुमार हो गए हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने एक पारी में सबसे ज्यादा 4 कैच पकड़े हैं.
Yess ❤️😂 pic.twitter.com/AgR5jhblh5
— Hari Tweets 🔥 (@Hdukiee) April 19, 2021
अलग ही अंदाज में मनाया जश्न
रवींद्र जडेजा ने राजस्थान के बल्लेबाज जयदेव उनादकट का कैच लेने के बाद अलग अंदाज में जश्न मनाया. पहले तो उन्होंने चार अंगुली दिखाते हुए इशारा किया और फिर कान पर हाथ लगाकर फोन लगाने का इशारा किया. जडेजा ने इस मैच में उनादकट के अलावा मनन वोहरा, रियान पराग और क्रिस मॉरिस का कैच लपका.