कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार स्पिनर सुनील नरेन के एक्शन को लेकर शिकायत की गई है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ओर से शनिवार रात को कहा गया कि मैच अधिकारियों ने संदिग्ध अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए सुनील नरेन की शिकायत की. सुनील नरेन की गेंदबाजी एक्शन की शिकायत किंग्स इलेवन पंजाब के साथ हुए मैच के बाद की गई. सुनील नरेन ने अबु धाबी में हुए इस मैच में आखिरी ओवर करते हुए अपनी टीम को दो रनों की रोमांचक जीत दिलाई.
शिकायत आईपीएल की संदिग्ध अवैध बॉलिंग एक्शन पॉलिसी के अनुसार ऑन-फील्ड अंपायरों द्वारा की गई. बीसीसीआई के अनुसार, आईपीएल की अवैध बोलिंग एक्शन पॉलिसी के तहत सुनील नरेन को चेतावनी सूची में रखा जाएगा और टूर्नामेंट में बोलिंग करते रहने की अनुमति होगी. एक और शिकायत होने पर सुनील नरेन को आईपीएल 2020 में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया जाएगा.
बता दें कि शनिवार को आईपीएल के अहम मुकाबले में केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रनों से मात दे दी. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. इस लक्ष्य को पंजाब हालांकि हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी.
सुनील नरेन की इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच में अवैध गेंदबाजी एक्शन को लेकर मैच के अधिकारियों से शिकायत की गई थी.आईपीएल 2015 में भी नरेन के गेंदबाजी एक्शन को रिपोर्ट किया गया था, तकनीकी समिति ने तब उन्हें गेंदबाजी करने से रोक दिया था. नवंबर 2015 में आईसीसी ने उन्हें संदिग्ध एक्शन के कारण निलंबित कर दिया था.
विक्रांत गुप्ता