FIFA World Cup France vs Argentina: डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस की फुटबॉल टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में धमाल मचा दिया है. इस टीम ने लगातार दूसरे वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री करके इतिहास रच दिया है. अब खिताबी मुकाबले में इस फ्रांस टीम की टक्कर लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना से होगी.
कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होगा, जो भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा.
इन खिलाड़ियों के दम पर फाइनल में पहुंचा फ्रांस
पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में क्रोएशिया को हराकर खिताब जीतने वाली फ्रांस की टीम का सफर इस बार बेहद ही उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उसने किलियन एम्बाप्पे, ओलिवर गिरोड, एंटोनी ग्रीजमैन जैसे स्टार खिलाड़ियों के दम पर आखिरकार फाइनल में जगह बना ही ली. इसमें एम्बाप्पे और गिरोड का बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है.
इनके अलावा भी दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने सेमीफाइनल में अपना दम दिखाया और मोरक्को की टीम को बाहर का रास्ता दिखाया. यह प्लेयर लेफ्ट-बैक थियो हर्नांडेज और फॉरवर्ड प्लेयर रैंडल कोलो मुआनी हैं. इन दोनों ने ही मोरक्को के खिलाफ एक-एक गोल दागा था और बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
गोल्डन बूट की रेस में किलियन एम्बाप्पे
फ्रांस के स्टार फॉरवर्ड किलियन एम्बाप्पे ने अब तक इस सीजन में 5 गोल दागे हैं. वह सबसे ज्यादा गोल के मामले में लियोनेल मेसी के साथ बराबरी पर काबिज हैं. अब दोनों ही प्लेयर्स के पास एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए फाइनल में आखिरी मौका रहेगा.
एम्बाप्पे और मेसी के बाद संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर भी अर्जेंटीना और फ्रांस के ही एक-एक खिलाड़ी काबिज हैं. यह प्लेयर फ्रांस के गिरोड और अर्जेंटीना के जूलियन अल्वारेज हैं. दोनों ने बराबर 4-4 गोल दागे हैं. ऐसा भी हो सकता है कि फाइनल मैच में इन दोनों में से ही कोई एक दो या उससे ज्यादा गोल दाग दे और सभी को पीछे छोड़कर गोल्डन बूट पर कब्जा जमा सकता है.
फ्रांस की टीम चौथी बार फाइनल में
फ्रांस की टीम ने यह मुकाबला जीतकर लगातार दूसरी और ओवरऑल चौथी बार फाइनल में एंट्री कर ली है. इससे पहले फ्रांस ने तीन बार फाइनल खेला, जिसमें दो बार 1998 और 2018 में खिताब जीता है, जबकि 2006 में उपविजेता रही थी. फ्रांस की टीम दो बार तीसरे और एक बार चौथे नंबर पर भी रही है.
aajtak.in