फीफा वर्ल्ड कप 2022: 2 हजार से ज्यादा कमरे, दर्जनों BAR, इस लग्जरी शिप में रुकी हैं इंग्लिश खिलाड़ियों की वाइफ-गर्लफ्रेंड

कतर में फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है, इंग्लिश खिलाड़ियों के परिजन भी यहां पहुंचे हैं. खिलाड़ियों के परिजनों ने होटल में ना रुककर एक क्रूज में रुकने का फैसला लिया है. यह शिप काफी लग्जरी है, इसकी सुविधाएं आपको हैरान कर देंगी.

Advertisement
लग्जरी क्रूज में रुकी हैं इंग्लिश खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड (फाइल फोटो) लग्जरी क्रूज में रुकी हैं इंग्लिश खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

फीफा वर्ल्ड कप 2022 इस बार कतर में खेला जा रहा है. सिर्फ 30 लाख की आबादी वाली देश दुनिया के सबसे पॉपुलर खेल के वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है. यहां दुनियाभर से फैन्स पहुंचे हैं, होटल और जगह की काफी दिक्कत है. ऐसे में इंग्लैंड के कई फैन्स, खिलाड़ियों के परिवार और दोस्त एक क्रूज शिप पर ही पूरे वर्ल्ड कप तक रुके रहेंगे. 

करीब एक बिलियन पाउंड की कीमत वाली यह क्रूज शिप पर हर सुविधा मौजूद है, यह किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. यही वजह है कि इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड, वाइफ और परिवार इसी क्रूज़ पर अपना डेरा जमाए हुए हैं. इस क्रूज़ की क्या खासियत है, जानिए... 

Advertisement

क्लिक करें: 'You Shut Up...', मैदान में फैन्स में बहस, करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो

जिस क्रूज़ में सभी रुके हुए हैं, उसका नाम MSC World Europa है जिसकी गिनती दुनिया की सबसे बड़ी क्रूज शिप में होती है. इसमें करीब 33 बार और कैफे, 14 पूल, 13 डाइनिंग वेन्यू, 6 स्विमिंग पूल मौजूद हैं, ताकि इसमें रुकने वाले लोगों को कोई दिक्कत नहीं आए. 


दोहा में समंदर किनारे यह क्रूज़ पूरे वर्ल्ड कप के दौरान खड़ा रहेगा और एक फाइव स्टार होटल का काम करेगा. इस क्रूज़ पर करीब 7000 लोगों के रुकने की सुविधा है, इसमें रुकने वाले अधिकतर लोग इंग्लैंड के खिलाड़ियों के परिजन, दोस्त हैं.

क्रूज में ढाई हजार से ज्यादा केबिन हैं, जो कि 21 मालों में फैले हुए हैं. इनमें बेड, वॉर्डोब, बाथरूम, टीवी जैसे सुविधाएं हैं लेकिन असली लग्जरी इन रूम के बाहर हैं. यहां मौजूद रेस्तरां में पूरी दुनिया का कॉन्टिनेंटल खाना मिलता है ताकि किसी भी कोने के फैन को दिक्कत ना हो. 

Advertisement

आपको बता दें कि इस बार कतर में वर्ल्ड कप हो रहा है, इस वजह से कई तरह की पाबंदियां भी हैं. यहां महिलाओं के छोटे कपड़े पहनने, सभी के खुले में शराब पीने की पाबंदी है. ऐसे में इंग्लैंड फुटबॉल क्लब द्वारा पहले ही खिलाड़ियों की वाइफ, गर्लफ्रेंड के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी कि कोई भी छोटे कपड़े ना पहने. इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में ग्रुप-बी का हिस्सा है, उसका पहला मैच 21 नवंबर को ईरान के खिलाफ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement