Brazil Fifa World Cup 2022: ब्राजील को लगा इस बिल्ली का श्राप? वर्ल्ड कप से बाहर होने पर फैन्स ने लगाई क्लास

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील बड़े उलटफेर का शिकार हुई. क्रोएशिया ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में हराकर बाहर किया. इसके बाद एक बिल्ली वाला वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा. फैन्स बोलने लगे कि इसी बिल्ली के श्राप से ब्राजील बाहर हुई...

Advertisement
इस बिल्ली की वजह से ब्राजील फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हुई? इस बिल्ली की वजह से ब्राजील फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हुई?

aajtak.in

  • दोहा,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

Brazil Fifa World Cup 2022: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कई सारे बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. चार बार की चैम्पियन जर्मनी ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. जबकि पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता ब्राजील ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया.

मगर नेमार और ब्राजील के फैन्स के लिए निराशा वाली बात रही कि यह टीम क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं पहुंच सकी. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में क्रोएशियाई टीम ने ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर बाहर कर दिया. इस हार के बाद ब्राजील टीम सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिल्ली को उठाकर फेंका

इसी दौरान एक वीडियो काफी वायरल होने लगा, जिसमें ब्राजील टीम के स्टार प्लेयर विनिसियस जूनियर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान टेबल पर एक बिल्ली आ गई थी. उस वक्त विनिसियस के साथ प्रेस ऑफिसर भी मौजद था, जिसने बिल्ली को अजीब तरीके से उठाया और दूसरी ओर फेंक दिया.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स ने ब्राजील की इस हार को 'कर्मा' (जैसी करनी वैसी भरनी) शब्द से जोड़कर ट्रोल कर दिया. यानी यूजर्स का मानना है कि ब्राजील टीम को इसी बिल्ली का श्राप लगा है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ब्राजील टीम के क्वार्टर फाइनल मैच से पहले की थी.

फैन्स ने पहले ही कहा था ब्राजील नहीं जीतेगा

एक यूजर ने इसी वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, 'इसी बिल्ली का श्राप लगा है ब्राजील को.' जबकि एक अन्य यूजर ने ब्राजील की हार से पहले ही ट्वीट कर कहा था, 'ब्राजील यह वर्ल्ड कप नहीं जीत रहा है.' इस यूजर ने भी यही बिल्ली वाला वीडियो शेयर किया था.

Advertisement

कतर के लोगों ने भी इस घटना की निंदा की

बिल्ली को उठाकर फेंकने की इस घटना की कतर में भी काफी आलोचना की गई थी. इसका कारण है कि खाड़ी देशों में खासकर कतर में बिल्ली और उसकी प्रजाति के पशुओं का काफी सम्मान किया जाता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी कुछ पत्रकारों ने अधिकारी को इस बात के लिए टोका था. इस पर उसने तुरंत इशारा करके बताया था कि वह बिल्ली को सिर्फ हटा रहा था और दूसरी ओर छोड़ रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement