टीम इंडिया इंग्लैंड में इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर खड़ी है, जिसके लिए सारा देश दुआ कर रहा है. आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल है. इंग्लैंड के साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला होना है. इसके लिए टीम इंडिया की प्लेयिंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 2 स्पिनर्स और 3 तेज गेंदबाज के साथ उतरने जा रही है. देखें कैसे अब तक जीत के इतने करीब आ कर हार देख चुकी है टीम इंडिया.