वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी की वजह से समय से पहले खत्म कर दिया गया है. दिनभर में 64.4 ओवर की ही गेंदबाजी हो सती . खेल को रोके जाने के वक्त विराट कोहली 44 रन और अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों के बीच 58 रन की की साझेदारी भी हो चुकी है. इससे पहले दिनभर में तीन बार खराब रोशनी की वजह से खेल को रोकना पड़ा था. अंत में दोनों कप्तानों की सहमति आज का खेल खत्म करने का निर्णय लिया गया. देखें वीडियो.