भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC) के दूसरे दिन भी मौसम ने परेशान किया. इस महामुकाबले का पहला दिन बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया था. दूसरे दिन भी केवल 64.4 ओवर का ही खेल हो पाया और खराब रोशनी के कारण दिन के खेल को समय से पहले खत्म करना पड़ा. स्टंप्स तक टीम इंडिया का स्कोर 146-3 पर था. कप्तान विराट कोहली 44 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 29 रन पर नाबाद लौटे.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी. भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर कीवी गेंदबाजों को खूब छकाया.
रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने इस साझेदारी को तोड़ा. रोहित को उन्होंने टिम साउदी के हाथों कैच कराया. रोहित ने 68 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौकों की मदद से 34 रन बनाए. गिल को पेसर नील वेगनर ने आउट किया. उन्होंने 3 चौकों की मदद से 28 रन बनाए.
Bad light plays spoilsport and that's stumps in Southampton!
— ICC (@ICC) June 19, 2021
India finish day two on 146/3 with Virat Kohli on 44* and Ajinkya Rahane keeping him company on 29*.#WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/4vtSUyliQF pic.twitter.com/Xq9vD448Zk
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने धीमे अंदाज में पारी शुरू की. उन्होंने 36वीं गेंद पर अपना खाता खोला. हालांकि वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मात्र 8 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने.
उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया और 2 चौके लगाए. कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने संयमित अंदाज में पारी को बढ़ाया और दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 58 रन जोड़े. न्यूजीलैंड के लिए जैमिसन, बोल्ट और वेगनर को एक-एक विकेट मिला.
खराब रोशनी के कारण बार-बार रोकना पड़ा खेल
खराब रोशनी के चलते खेल को तीन बार रोकना पड़ा. इतना ही नहीं, टी-ब्रेक भी जल्दी लिया गया. चायकाल के बाद खिलाड़ी उतरे लेकिन खराब रोशनी ने फिर खेल को रोका और आखिरकार 64.4 ओवर बाद खेल को तीसरी बार रोकना पड़ा.
बाद में मैच अधिकारियों ने लाइट-मीटर से जांच की और मैच को फिर से शुरू करने पर विचार किया लेकिन मौसम ने साथ नहीं दिया और खराब रोशनी के कारण जल्दी खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई.