वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा की बतौर कप्तान दोनों फॉर्मेट में वापसी हुई है. जबकि विराट कोहली दोनों सीरीज़ के लिए उपलब्ध रहेंगे. भुवनेश्वर कुमार को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. चोट से उबरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है. चोट के चलते वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सके थे. कप्तान बनने के बाद रोहित की यह पहली वनडे सीरीज होगी. देखिए क्रिकेट अड्डा का ये एपिसोड.