बुधवार को सिडनी में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. अब उसका मुकाबला भारत या इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. पाकिस्तान ने 153 रन का लक्ष्य 20वे ओवर में हासिल कर लिया. कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान की शतकीय साझेदारी ने न्यूजीलैंड की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. देखें एडिलेड से स्पेशल शो.