महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के सम्मान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुंबई में एक समारोह का आयोजन किया. सीएम फडणवीस ने महाराष्ट्र की खिलाड़ी स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव को 2.25-2.25 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की. टीम के कोच अमोल मजूमदार को 22.5 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को 11-11 लाख रुपये के चेक दिए गए.